*सहारनपुर*14अप्रैल25पुलिस कर्मियों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है
सरसावा मुठभेड़ में कई जाबाजो ने निभाई अपनी अहम भूमिका*पिछले दिनों सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान कई जांबाज पुलिस कर्मियों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है देर रात सरसावा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भी थाना सरसावा पुलिस सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है इन्हीं में से एक थाना देवबंद की राजूपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना ने अपनी अहम भूमिका निभाई और उनके द्वारा थाना नकुड की अंम्बेहटापीर में भी पिछले दिनों जो मुठभेड़ हुई थी उसमें भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी हालांकि वह पर्दे के पीछे से ही लगातार अपने साहसिक कार्यों का अंजाम देते रहते हैं और वह जिस क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देते हैं वहां पर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं सूत्र
*पारस चौधरी*
More Stories
नई दिल्ली30अप्रैल25*हम ‘जातिगत जनगणना’ करवा के ही मानेंगे-राहुल गांधी
धनबाद30अप्रैल2025 *अक्षय तृतीया के उपलक्ष में ठाकुर जी का चंदन का लेप एवं फूलों से ठाकुर जी को सजाया गया।
मथुरा30अप्रैल25*भगवान परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया*