मथुरा13अप्रैल25 अंबेडकर जयंती पर 13 से 25 अप्रैल तक होंगे विविध कार्यक्रम
संविधान की प्रस्तावना का होगा सामूहिक वाचन
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
मथुरा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को मथुरा महानगर की 29 अंबेडकर प्रतिमाओं व उनके परिसरों की सफाई कर दीप प्रज्वलन किया गया।श्याम शर्मा ने आगे बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया जाएगा।
More Stories
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*
अयोध्या06जूलाई26*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी