January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार13अप्रैल25*दो गोतिया की जमीन विवाद सुलझाने को लेकर मुखिया पति पर मिर्ची पाउडर छिड़काव कर लाठी से पीटा*

भागलपुर बिहार13अप्रैल25*दो गोतिया की जमीन विवाद सुलझाने को लेकर मुखिया पति पर मिर्ची पाउडर छिड़काव कर लाठी से पीटा*

भागलपुर बिहार13अप्रैल25*दो गोतिया की जमीन विवाद सुलझाने को लेकर मुखिया पति पर मिर्ची पाउडर छिड़काव कर लाठी से पीटा*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर मे जमीन विवाद की पंचायती करने के दौरान मुखिया पति पर जान लेवा हमला की गईं आरोपियों ने पहले मुखिया पति के आंख पर लाल मिर्च का पाउडर उडेल दिया। फिर लाठी डंडे से पिटाई किया है। घटना मे मुखिया पति चोटिल हुए है। मुखिया पति पर हमले को लेकर उनके सैकड़ो समर्थकों ने नाथनगर थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। मामला भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गाँव का है।जहां बताया जाता है की गोसाईदासपुर पंचायत के हरिदासपुर गाँव मे दो गोतिया के बीच जमीन विवाद चल रहा था जिसको लेकर मामला थाना पहुंचा और थाने मे शनिवारीय शिवीर मे मामला को लेकर निष्पदन की गईं उसके बाद एक पक्ष के सतीश पोद्दार इस फैसले को मानने को तैयार नही थे मामले को सुलझाने के लिए आज शनिवार को सुबह मे मुखिया पति सचितानंद दो पक्ष को बैठाकर पंचायती कर रहा था इसी बीच सतीश पोद्दार और उसके परिवार वालों ने मुखिया पति सचितानंद शर्मा की आँखों मे मिर्च को पाउडर का फेंक दिया जिससे मुखिया पति बिचलित होने लगे इतने मे आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। वही मोके पर अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह से आरोपियों के चुगल से बचाया और सैकड़ो की संख्या मे मुखिया पति थाना पहुंचे है जहां मामले को लेकर पुलिस जाँच मे जुट गईं है। वही मुखिया पति सचितांनंद शर्मा ने बताया की उसकी माँ का देहांत होने के बाबजूद भी दोनों गोतिया की जमीन विवाद सुलझाने के लिए पंचायती बुलाया गया था और इसी दौरान एक पक्ष ने हमला कर दिया।