April 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़13अप्रैल25*चोरों के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं, थानाध्यक्ष दिलीपपुर*

प्रतापगढ़13अप्रैल25*चोरों के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं, थानाध्यक्ष दिलीपपुर*

प्रतापगढ़13अप्रैल25*चोरों के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं, थानाध्यक्ष दिलीपपुर*

*दलित युवक ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिलकर थानाध्यक्ष दिलीपपुर पर लगाये संगीन आरोप…*

प्रतापगढ़ l थाना दिलीपपुर क्षेत्र के पिपरी खालसा निवासी राम मिलन हरिजन पुत्र मुन्नू राम हरिजन, निवासी ग्राम- पिपरी खालसा, थाना- दिलीपपुर, जिला- प्रतापगढ़ ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिलकर थानाध्यक्ष दिलीपपुर के खिलाफ लिखित शिकायत की है l शिकायत गंभीर प्रकृति की है l

थानाध्यक्ष दिलीपपुर पर दलित युवक ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिलकर संगीन आरोप लगाया है l दलित युवक के मुताविक लगभग दो माह पूर्व जब वह मजदूरी करने गया था, तब उसका सबमर्सिबल वाटर पंप बोरिंग से निकाल कर चोरी कर लिया गया था, जिसकी रसीद उसके पास मौजूद है l

कुछ ही दिनों में उसने स्वयं के प्रयास से चोरी करने वाले ब्यक्ति का पता लगा लिया और थाना दिलीपपुर में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, परन्तु थानाध्यक्ष महोदय ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया l थानाध्यक्ष महोदय द्वारा यह कहा गया कि जो ब्यक्ति सबमर्सिबल चोरी किया है वह तुम्हारी पत्नी का बेटा है l जबकि सच्चाई यह है कि उसका रंजीत पुत्र बलिराम से कोई वास्ता व सरोकार नहीं है l

यह बात सही है कि प्रार्थी ने हीरावती से कोर्ट मैरिज किया था, परन्तु कई सालों से दोनों के बीच पति-पत्नी का सम्बन्ध नहीं है l दोनों अलग-अलग रहते हैं l ऐसे में उसके सबमर्सिबल को रंजीत पुत्र बलिराम व निर्मला पत्नी श्याम कुमार एवं दो ब्यक्ति नाम व पता अज्ञात दिन में ही उसकी गैर मौजूदगी में चोरी करके अपने बोरिंग में लगा लेना अपराध है, जिसका मुकदमा लिखा जाना अति आवश्यक है l

फिर भी थानाध्यक्ष दिलीपपुर ने उसका मुकदमा न लिखकर उसे थाना पर बुलाया l जब वह थाना गया तो देखा कि वहाँ हीरावती को भी थाने पर बुलाया गया था l उसके थाना पहुँचने पर हीरावती से सबमर्सिबल पम्प लौटाने का दबाव उस पर बनाया गया, जबकि सबमर्सिबल पम्प की चोरी हीरावती के पहले पति बलिराम का पुत्र रंजीत ने किया था, जिसे पूरे प्रकरण से हटा दिया गया और बिना किसी कार्यवाही के ही सबमर्सिबल पम्प उसे देने का दबाव थानाध्यक्ष महोदय द्वारा बनाया गया ।

बिना किसी निर्णय के वह उस दिन वापस घर आ गया l होली के बाद उप-निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने मौक़े पर आकर सबमर्सिबल पम्प बरामद किया और उसे थाने आकर ले जाने के लिये कहा l चोरी हुआ सबमर्सिबल पम्प पुलिस द्वारा बरामद तो किया गया, परन्तु चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया l दिनांक- 16/3/2025 को 9 बजकर, 54 मिनट पर उप-निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने उसके मोबाइल नंबर 7607339501 पर फ़ोन करके कहा कि तुम्हे बड़े साहब ने बुलाया है, दिलीपपुर थाना आकर एफआईआर की नकल ले जाओ l

जब वह दिनांक- 16/03/2025 को समय लगभग 11 बजे थाना दिलीपपुर पहुँचा और थाना प्रभारी शत्रुघ्न वर्मा से मिला तो उन्होंने कहा कि उक्त मामले में मुक़दमा पंजीकृत नहीं किया जायेगा l तुम्हारा सबमर्सिबल पम्प बरामद कर लिया गया है, उसे वापस ले जाओ l जब उसने कहा कि साहब मेरा मुक़दमा पंजीकृत किया जाना चाहिये l चूँकि मामला चोरी का है l मुकदमा लिखकर चोरों की गिरफ्तारी करनी चाहिए क्योंकि अब तो माल बरामदगी भी हो चुकी है l

जब थानाध्यक्ष महोदय का प्रस्ताव उसने मानने से इंकार कर दिया और एसपी प्रतापगढ़ के समक्ष पेश होने की बात कही, तब थाना प्रभारी शत्रुघ्न वर्मा ने उसकी माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए कहने लगे कि साले चमकटिया मुक़दमा मैं लिखूँगा, कप्तान साहब नहीं लिखेंगे l तुम्हारा दिमाग़ ख़राब हो गया है l मैं तुमको इतना लट्ठ मारूँगा कि चूतड़ की कई पर्त चमड़ी उधड़ जायेगी l भाग जाओ साले यहाँ से जो करना है, कर लेना l

थक हारकर सबमर्सिबल वाटर पंप चोरी करने वाले रंजीत पुत्र बलिराम व निर्मला पत्नी श्याम कुमार एवं दो ब्यक्ति नाम व पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने एवं चोरों के संरक्षक थानाध्यक्ष महोदय द्वारा दलित युवक अपना अपमान करने और उसे जातिसूचक एवं माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने वाले थाना प्रभारी दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा के खिलाफ भी मुक़दमा पंजीकृत करवाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.