लखनऊ12अप्रैल25यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय स्तर पर मिथाइल अल्कोहल युक्त पदार्थ तस्करी करने वाले तस्करों को किया गिरफ्तार
अंतरराज्य स्तर पर मिथाइल अल्कोहल युक्त विषैला पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्त को किया STF ने किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से अवैध मिथाइल अल्कोहल लगभग 40000 लीटर किया बरामद जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है
Stf ने दो अभियुक्त अंगरेज सिंह व गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया है व एक अभियुक्त आनंद सिंह अभी फरार है जिसकी तलाश में टीमें लगाई गई है
Stf ने दोनों अभियुक्तों को संजीवनी हॉस्पिटल रोड लखनऊ से किया गिरफ्तार
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कर्नाटक से जीएसटी कागजात पर बिना वैध लाइसेंस के मिक्स सॉल्वेंट के नाम पर मिथाइल अल्कोहल लाकर जनपद लखनऊ के आसपास के पेंट की दुकानों पर थिनर के नाम से बेचते थे व कुछ लोग इसे पेट्रोल में मिलाने के लिए ले जाते थे
फरार अभियुक्त आनंद सिंह के गिरफ्तारी के प्रयास एसटीएफ द्वारा किए जा रहे हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरोजिनी नगर लखनऊ में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*