यूपीआजतक न्यूज़ पर*रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*
➡दिल्ली- राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों,उपराज्यपालों का सम्मेलन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सम्मेलन, PM मोदी,अमित शाह और वेंकैया नायडू भी रहे मौजूद, यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मेलन में रहीं मौजूद।
➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का कल से 3 दिवसीय दौरा, महोबा,बांदा और हमीरपुर जिले के दौरे पर महेंद्र सिंह, महोबा में कल पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे महेंद्र सिंह, महोबा जिले के समस्त बांधों का निरीक्षण करेंगे महेंद्र सिंह, 13 नवंबर को बांदा और हमीरपुर में मीटिंग करेंगे महेंद्र सिंह।
➡लखनऊ- समाजवादी विजय यात्रा का चौथा चरण, गाजीपुर से आजमगढ़ जाएगी सपा की रथ यात्रा, 16 नवंबर से सपा की विजय यात्रा का चौथा चरण।
➡गोरखपुर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, अब परिवर्तन होना चाहिए- शिवपाल यादव, 2022 में सत्ता का परिवर्तन जरूर होगा, सपा से मुझे संकेत अच्छे मिल रहे- शिवपाल, भाजपा को हटाने के लिए विलय करेंगे- शिवपाल।
➡बागपत- मेडिकल स्टोर से फर्जी CID ऑफिसर गिरफ्तार, पुलिस ने 5 फर्जी ऑफिसर को किया गिरफ्तार, वॉकी-टॉकी सेट, 3 फर्जी पहचान पत्र,कैश बरामद, फर्जी CID ऑफिसर बनकर लोगों से ठगी करते थे, खेकड़ा पुलिस ने मेडिकल स्टोर से किया गिरफ्तार।
➡रायबरेली- ऊंचाहार सीएचसी पर धरने पर बैठे सपा विधायक, मनोज पांडेय समर्थकों के साथ CHC पर धरने पर बैठे, रोहनिया ब्लॉक प्रमुख के पिता की मौत मामले में धरना, डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का लगाया आरोप, DM ने सीएचसी अधीक्षक,डॉक्टर और नर्स को हटाया।
➡लखीमपुर- तीन साल से जमे डीएफओ हटाए गए, DFO दुधवा बफर अनिल पटेल का तबादला, IFS सुंदरेशा नए डीएफओ दुधवा बफर बनाए गए, दक्षिण प्रभाग DFO समीर कुमार भी हटाए गए, संजर बिस्वाल दक्षिण प्रभाग के नए DFO बने।
➡आगरा- नहाते समय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का मामला, पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, गांव के लड़के पर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, जबरन बात करने और संबंध बनाने का डाल रहा दबाव, खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नगला जालिम का मामला।
➡एटा- ससुरालियों पर विवाहिता को जहर पिलाने का आरोप, दहेज की मांग ना पूरी होने पर मारने की कोशिश की, पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, पति ने लड़की पक्ष वालों पर भी लगाए गंभीर आरोप, एटा जिले के बागवाला इलाके का मामला।
➡वाराणसी- कल से गृहमंत्री अमित शाह का 2 दिवसीय दौरा, TFC में जिलाध्यक्षों,जिला प्रभारियों से मीटिंग करेंगे, विधानसभा प्रभारियों को संबोधित करेंगे अमित शाह, 13 नवंबर को आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे अमित शाह।
➡गाजीपुर- 16 नवंबर को गाजीपुर आएंगे अखिलेश यादव, समाजवादी विजय यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे, गाजीपुर से आजमगढ़ की यात्रा करेंगे अखिलेश यादव।
➡आगरा- 8 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से हड़कंप, लालऊ गांव के पास मिले 8 मोर के शव, खेतों में जहरीली खाद के खाने से मरने की आशंका, मलपुरा के लालऊ के पास जगनेर रोड की घटना।
➡हरदोई- खाद की कालाबाजारी पर एसडीएम का छापा, खाद दुकानों पर एसडीएम की छापेमारी से हड़कंप, सवायजपुर में खाद के लिए किसानों को परेशानी।
➡सुल्तानपुर- सीएम योगी का कल सुल्तानपुर दौरा, 2.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचेंगे सीएम, पीएम मोदी के दौरे को लेकर मीटिंग करेंगे, जयसिंहपुर के अरवलकीरी करवत पहुंचेंगे सीएम।
➡बागपत- डीएम ने 10 अधिकारियों का वेतन रोका, संपूर्ण समाधान दिवस में भाग नहीं लेने पर कार्रवाई, गैर हाजिर मिलने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोका, खेकड़ा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का मामला।
➡कौशाम्बी- दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 10 साल की सजा के साथ 11 हजार का जुर्माना, मोहब्बतपुर पइंसा थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, आरोपी ब्रजेश कुमार को भेजा गया जेल।
——————————————————————
More Stories
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*
कौशांबी4अगस्त25*जनपद में एफ.पी.ओ. द्वारा उत्पादित उत्पादों के मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय-डीएम*
कौशांबी4अगस्त25*एडीएम व डीआईओएस ने फीता काटकर किया 69 वीं मण्डलीय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ*