लखनऊ12अप्रैल25- भाजपा प्रदेश में शुरू करेगी ऑपरेशन दलित, मुहिम की शुरुआत अंबेडकर जयंती से होगी, जिलेवार बस्ती, मोहल्लों में होंगी गोष्ठियां,
कांग्रेस को घेरने का प्रयास करेगी भाजपा, CM योगी की मौजूदगी में होंगी कार्यशालाएं, प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित करेगी BJP,दलितों को कांग्रेस-BJP के बीच समझाएगी फर्क, 15-25 अप्रैल के बीच गोष्ठियों का होगा आयोजन, भागीदारी भवन में 13 अप्रैल से शुरू होगा अभियान, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन, कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद,भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ-डायना होम्स की विद्युत लोड गणना में फर्जीवाड़े का मामला, जेई अशोक कुमार, एक्सईएन अरुण कुमार भारती दोषी, उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह दोषी पाए गए, जेई अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया,फर्जी जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से फंसे,अधीक्षण अभियंता केके चौधरी ने मामले की जांच की,रिपोर्ट मुख्य अभियंता, मध्यांचल निगम एमडी तक पहुंची,पांच मंजिल इमारत का विद्युत लोड 48 किलोवाट कर स्वीकृत किया,विद्युत लोड 80 किलोवाट की जगह 48 किलोवाट किया,हुसैनगंज खंड के तहत ओडियन सिनेमा के पास है इमारत.
➡लखनऊ-गोरखपुर-लखनऊ रूट पर 50 ट्रेनें आज से कैंसिल, इस रूट के यात्रियों की मुश्किलें आज से बढ़ गईं, गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन बिछ रही, रेल लाइन बिछाने के चलते तकरीबन 50 ट्रेनें निरस्त, वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त की गईं,3 मई को क्लीयरेंस मिलने पर ही ट्रैक होगा सुचारू,कनेक्टिविटी सुधारने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का प्रोजेक्ट,प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 186.85 करोड़ रुपये है.
➡लखनऊ-यूपी में आज फिर ऑरेंज अलर्ट, टेंशन में किसान, 2 दिनों से UP में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी, आज भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट तो आई,लेकिन इस बदलाव से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है,दरअसल, अभी गेहूं की कटाई का काम चल रहा है,जिसको देखते हुए किसान अभी काफी चिंतित हैं.
➡लखनऊ-UP में निवेश के लिए 19 विदेशी शहरों में होंगे रोड शो,सरकार ने 33 लाख करोड़ का निवेश लाने का टारगेट तय किया, डॉलर की अर्थव्यवस्था की मुहिम में UP सरकार कर रही तैयारी, इन्वेस्ट UP में बदलाव कर उसकी भूमिका को बढ़ाया गया, न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन, सिंगापुर तक शहरों में रोड शो होगा, इन्वेस्ट UP के दिल्ली मुम्बई, बैंगलौर में नए कार्यालय खुलेंगे,सौ करोड़ का निवेश लाने का 2027 तक का लक्ष्य तय किया,जापान में पेश होगा इन्वेस्टर समिट 26 का खाका.
➡लखनऊ-ED ने यीडा में वित्तीय गड़बड़ियों की मांगी जानकारी, 8 हजार करोड़ की वित्तीय गड़बड़ियों की मांगी जानकारी, CAG की रिपोर्ट में खुलासा, कई अफसरों की होनी है जांच, बीते 16 वर्षों में हुई अनियमितताओं पर जानकारी तलब, ईडी, लखनऊ जोनल कार्यालय की ओर से पत्र लिखा गया, YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से जानकारी मांगी, फिलहाल ED ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है.
➡लखनऊ-बाजपेयी कचौड़ी भंडार पर SGST का छापा,छापेमारी में घोषित से दोगुना बिक्री मिली,जांच में प्रतिष्ठान,गोदाम से घोषित बिक्री वास्तविक बिक्री में करीब दोगुना अंतर मिला,दस्तावेजों को जब्त कर डाटा का मिलान जारी,बाजपेयी कचौड़ी की बिक्री पर 5 फीसदी GST है,कागजों में 10 लाख महीने की बिक्री दिखाई जा रही थी.
➡लखनऊ-वृद्धावस्था पेंशन का लाभ किसी अपात्र को न मिले, यूपी सरकार लाभ लेने वालों का कराएगी सत्यापन,61 लाख से अधिक बुजुर्गों का कराएगी भौतिक सत्यापन,सत्यापन को हर हाल में 25 मई तक पूरा किया जाना है,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों को लिखा पत्र,प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखा, सत्यापन रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई.
➡अमरोहा-2 बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, बदमाश का दूसरा साथी भी किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में इंस्पेक्टर हरीशवर्धन सिंह घायल, बदमाश शानू कुरैशी, तंजीम कुरैशी गिरफ्तार, संभल जिले के रहने वाले हैं दोनों बदमाश, गोकशी की फिराक में थे दोनों बदमाश, कब्जे से 2 तमंचे, 2 कारतूस, 1 बाइक बरामद, डिडौली पुलिस क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़.
➡आगरा- जामा मस्जिद पर नमाज के बाद प्रदर्शन का मामला, माहौल बिगाड़ने नारेबाजी करने में पुलिस द्वारा केस दर्ज, नमाज के बाद नारेबाजी में करीब 60 युवकों पर केस दर्ज, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराएं लगाई गई, चिन्हित कर माहौल खराब करने वाले होंगे अरेस्ट-DCP सिटी,मस्जिद कमेटी का दावा, हंगामा करने वाले मंटोला निवासी नहीं, मस्जिद में जानवर का सिर रख माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई थी, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची थी भारी पुलिस फोर्स, चंद घंटों में पुलिस ने नजीरुद्दीन को किया था गिरफ्तार, नमाजियों ने नमाज पढ़ने के बाद किया था हंगामा, नारेबाजी, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा करने वालों को खदेड़ा था, आगरा की जामा मस्जिद का मामला.
➡आगरा- आगरा में आज होगा रक्त स्वाभिमान सम्मेलन, करणी सेना, क्षत्रिय समाज के बड़े नेता होंगे शामिल, एक मंच पर पहुंचेंगे कई राज्यों के क्षत्रिय संगठन, MP रामजीलाल के आवास पर करणी सेना ने किया था प्रदर्शन, समझाने के दौरान झड़प में पुलिसकर्मी, कार्यकर्ता हुए थे घायल, कार्यकर्ताओं के घायल होने के बाद करणी सेना ने किया था ऐलान, राजस्थान, MP,हरियाणा गुजरात,यूपी के क्षत्रिय होंगे एकत्रित, करणी सेना ने शांत तरीके से सम्मेलन करने की अपील की, पुलिस ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम,नहीं होने दिया जाएगा बवाल.
➡प्रयागराज- कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती, चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर नोटिस जारी, सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है, प्रत्याशियों को साक्ष्य सहित जवाब दाखिल करने को कहा गया है, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 5 अगस्त तय की, मो. रिजवान ने भ्रष्ट आचरण के आधार पर जीतने का आरोप लगाया है.
➡प्रयागराज-गिरफ्तारी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, किसी को बिना कारण बताए गिरफ्तार करना असंवैधानिक, गिरफ्तारी से पहले उसे कारण,आधार बताना चाहिए- हाईकोर्ट, गिरफ्तारी के समय संविधान के प्रावधानों का पालन करें, अनुच्छेद 22(1) में अधिकारों, BNS की धारा 47 का पालन करें, हाईकोर्ट का DGP को सभी जिलों को सर्कुलर जारी के निर्देश, पुलिस अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर पालन का निर्देश दिया,रामपुर के मंजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते फैसला सुनाया,जस्टिस एमसी त्रिपाठी, प्रशांत कुमार की डिविजन बेंच ने दिया आदेश.
➡बस्ती-नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा 2 की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल, डबल डेकर बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, हाईवे पर अफरा-तफरी, मौके पर ही 2 लोगों ने तोड़ा दम, पुलिस पहुंची, गंभीर घायलों को भेजा अस्पताल, इलाज जारी, छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत चौकी के पास की घटना.
➡मिर्जापुर- शातिर गौ तस्कर-पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में दोनों गौ तस्करों के पैर में लगी गोली, घायल गौ तस्करों का अस्पताल में इलाज जारी, 12 गाय, बछड़ा समेत अवैध तमंचा कारतूस बरामद,लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द जंगल में मुठभेड़.
➡एटा- संदिग्ध हालत में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, युवती द्वारा फांसी लगाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण, जलेसर कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के गांव बढा़वली की घटना.
➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,बगीचे में पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला शव,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अमेठी कोतवाली अंतर्गत बेनीपुर गांव का मामला.
➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के 3 साल का कार्यकाल पूर्ण, करन माहरा ने 3 साल का कार्यकाल पूरा किया, 10 अप्रैल 2022 को जिम्मेदारी मिली थी, करन माहरा ने अपना अनुभव साझा किया, कुछ मीठे अनुभव मिले, कई चीजें सीखी-माहरा, चंपावत में बुरी हार से मेरा कार्यकाल शुरू हुआ-माहरा, बागेश्वर उपचुनाव में हमने थोड़ी लीड ली-माहरा, दो उपचुनाव मंगलौर, बद्रीनाथ के जीते-करन, पर्वतीय क्षेत्र के सारे जिले कांग्रेस जीती-करन,प्रदेश के तमाम मुद्दे उठाने का काम किया-करन,पंचायत चुनाव में बेईमानी नहीं हुई तो हम जीतेंगे.
➡देहरादून-रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून में भारी बारिश,बागेश्वर और चमोली में भी हुई जमकर बारिश,बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत,खेतों में पानी भरने से फसलों का नुकसान, ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, चोराबाड़ी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी,13 अप्रैल से मौसम साफ होना शुरू हो जायेगा,17 अप्रैल से फिर मौसम का मिजाज बदल सकता,तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभाव.
➡देहरादून- मसूरी विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन, पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामिल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा रही मौजूद, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान, भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं बल्कि विचारधारा, पीएम के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसलों को साकार किया, सालावाला स्थित दून कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम का
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,