मुंगेर11अप्रैल25*बे मौसम बारिश से खेतों में लगी गेहूं की फसल को भारी नुकसान , किसान परेशान
तारापुर / मुंगेर / अनुमंडल क्षेत्र में देर शाम मेघ गर्जन , तेज हवा एवं झमाझम बारिश गेहूं के फसल को काफी नुकसान हुआ है । मौसम के बेरुखी से किसानों के सामने नई मुसीबत आ गई है , खेतों में जहां एक तरफ किसान गेहूं की कटाई में लगे थे , तो कहीं गेहूं की थ्रेशिंग थ्रेशिंग कर रहे थे की अचानक मौसम ने करवट बदल और झमाझम बारिश होने लगी
वही बारिश देख किसान झटपट अपने फसलों को तिरपाल से ढक कर फसलों को बचाने में जुट गए । खेतों में तैयार गेहूं के अलावा खलिहान पर गेहूं की बोझ बारिश के पानी से बर्बाद हो गया । मालूम हो कि इस बार किसानों की नजर गेहूं की फसल पर टिकी थी , वह भी मौसम की भेंट चढ़ता दिख रहा है । यह नुकसान अनुमंडल क्षेत्र के सभी गांवों एवं कसबो मैं किसानों का एक जैसा हुआ है । गेहूं की फसल में पानी लग जाने तथा गेहूं की फसल भीग जाने की वजह से गेहूं की कटाई में भी वक्त लगेगा । इस कारण किसान काफी चिंतित दिखे।
More Stories
बिहार 16अप्रैल25*पॉलिटिक्स: ‘बिहार में चुनाव की तैयारी
आजमगढ़ 16अप्रैल25* अखिलेश यादव का बड़ा बयान:
अलीगढ़16अप्रैल25* वाला मामला रिश्ते में बदल गया