*गाजीपुर 11अप्रैल25कोर्ट में अधिवक्ता से मारपीट, गवाह पर हमला करने का आरोप*
*गाजीपुर*: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक गवाह द्वारा अधिवक्ता से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता रामकृष्ण पाण्डेय एक फौजदारी मुकदमे में आरोपी गोपाल यादव की ओर से पेश हुए थे। दोपहर करीब 2:10 बजे जब वे गवाही के सिलसिले में पेशकार से बातचीत कर रहे थे, तभी मामले के गवाह भरत प्रसाद जायसवाल (निवासी दुल्लहपुर) ने कोर्ट रूम में ही गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि भरत प्रसाद ने अधिवक्ता रामकृष्ण पाण्डेय का कॉलर पकड़कर उनका एडवोकेट बैंड फाड़ दिया और थप्पड़ मार दिया। घटना के समय कोर्ट रूम में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।
इतना ही नहीं, भरत प्रसाद पर अधिवक्ता की कच्ची फाइल फाड़ने और बाहर जाते समय जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
इस संबंध में अधिवक्ता की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोर्ट परिसर में हुई इस घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा