गोरखपुर11अप्रैल25*सौतेली मां के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित व्यक्ति की फंदे से लटकती मिली लाश*
जनपद गोरखपुर के थाना खजनी क्षेत्र के ग्राम खुटाभार में एक युवक की फंदे से लटकती हुई लाश मिली मृतक की पत्नी ने अपने लिखित तहरीर में बताया है कि मेरे पति लक्ष्मण पाठक को उनकी सौतेली मां के द्वारा आए दिन जमीन को लेकर वाद विवाद किया जाता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था हमारे पति के हक और हिस्से की सारी जमीन और जायज़ाद फर्जी तौर पर सौतेली मां के द्वारा वसीयत करा लिया गया था इसके संबंध में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था | मृतक की पत्नी प्रमंका पाठक ने यह भी बताया है कि उनके सौतेली सास वह उनकी पुत्री और पुत्र के द्वारा आए दिन जमीन बेचे जाने की कोशिश की जा रही थी और पूर्व में जमीन बेची भी गई है और हमारे पति के मना करने पर जबरन मारपीट की जाती रही है जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर मेरे पति को यह कदम उठाना पड़ा|
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने किया परिचालन
कौशांबी13अगस्त25*भारत-विभाजन की विभीषिका में दशकों सुलगता रहा हमारा देश–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*
कौशांबी13अगस्त25*कच्चा मकान गिरा एक परिवार के चार लोग दबे*