कौशाम्बी10अप्रैल25*रिद्धि सिद्धि ऑर्गेनिक फॉर्म हाउस का पूर्व विधायक ने किया उदघाटन*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत चरवा रोड पर रिद्धि सिद्धि ऑर्गेनिक फॉर्म हाउस का पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपने नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया यह रिद्धि सिद्धि ऑर्गेनिक फॉर्म मंडल में पहला ऐसा फार्म का उद्घाटन कर नया चमत्कार करते हुए जनपद वासियों के लिए दूध देशी घी पनीर खोया यहां की जनता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया l
सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से ठगी के शिकार हो रही जनता साथ ही अनाप शनाप रुपयों की लूट से अब सभी को राहत मिलेगी साथ ही सब कुछ बहुत ही शुद्धता पर आधारित होगा सब से अहम बात तो यह है कि आज उद्घाटन के अवसर पर कोई भी उत्पाद खरीदने पर एक मुफ्त या यह कहे कि एक उपहार स्वरूप विधायक की तरफ से दिया गया
इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय गुप्ता उनके पिता प्रेम चंद्र गुप्ता भाई सुभाष गुप्ता प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरी पूर्व चेयर मैन कैलाश केशरवानी प्रधान संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह पूर्व चेयर मैन गंगा प्रसाद केशरवानी सुरेश अग्रहरी शंकर लाल केशरवानी प्रेम नारायण कलेक्टर के साथ इसी संस्थान की चेयरमेन सपना गुप्ता सीमा पवार तथा फार्म हाउस की व्यवस्था देख रहे भाई जिप्पी मियां ने सभी आय हुए लोगों का स्वागत किया l
More Stories
नई दिल्ली28अप्रैल25सुप्रीम कोर्ट ने ‘काज़ी कोर्ट’ और ‘शरिया कोर्ट’ को लेकर सुनाया बड़ा फैसला,
नई दिल्ली28अप्रैल25 **30 अप्रैल को राहुल गांधी पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के घर जायेगे
लखनऊ28अप्रैल25*नगर निगम मुख्यालय में मचा हड़कंप