*बिहार10अप्रैल25 आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत, मंदिर का शिखर छतिग्रस्त,पेड़ जला*
बिहार के आठ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में 13 मौतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा बढ़कर 22 पहुंच गया। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। आकाशीय बिजली के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। मधुबनी में वाचस्पति नाथ महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, सहरसा में बिजली गिरने के बाद ताड़ का हरा पेड़ जल गया।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा