नई दिल्ली10 अप्रैल25**10 से 14 तक लगातार बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर*
सरकारी कर्मचारियों के लिए अप्रैल माह की शुरुआत छुट्टियों की भरमार के साथ हो रही है। 10 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सरकारी दफ्तर लगातार बंद रहेंगे। 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। इसके बाद 11 अप्रैल शुक्रवार को श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पर जिले में अवकाश रहेगा। 12 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 13 अप्रैल को रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर देशभर में सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इस तरह 10,11 12, 13 और 14 अप्रैल को दफ्तर बंद रहेंगे। इन छुट्टियों की श्रृंखला से आम जनता के कामकाज पर असर पड़ सकता है।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा