*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या11नबम्बर*कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं: हनुमंत विश्वकर्मा*
*कांग्रेस का प्रशिक्षण सम्पन्न*
भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रूदौली में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण शिविर में रूदौली तथा मवई ब्लाक के सभी बूथ अध्यक्ष दोनों ब्लाकों के बीस न्याय पंचायत अध्यक्षों के अलावा ब्लाक कमेटियों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिये भेजे गये प्रशिक्षक हर्ष विसारिया,शिवा कनोजिया,अभिमन्यु त्यागी,विष्णु शर्मा ने कांग्रेस के इतिहास तथा कांग्रेस नेताओं द्वारा देश के लिये दी गयी कुर्बानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा सपा बसपा की कमियों को उजागर करने के टिप्स दिये।कांग्रेस के प्रदेश सचिव हनुमंत विश्वकर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं जिसके जरिये पार्टी को मजबूती मिलती है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की विजय दिलाने के लिये अभी से ही कमर कस लेने का आह्वान किया।जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की।पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुनीर अहमद खां,हाजी अकील खाँ,अफसर रजा रिजवी,सुशील त्रिवेदी “रमरम”,कारिब करनी,प्रताप बहादुर सिंह,शरद त्रिवेदी,युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह,मान सिंह,ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला,रूदौली नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,जिला महासचिव विजय पाण्डेय,विनोद यादव,युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,जिला सचिव मुजतबा खाँ,इरफान खाँ,राकेश बंसल,शिवप्रकाश कसौधन,पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिवारी,दिनेश तिवारी,दिलीप शुक्ला आदि उपस्थित थे।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*