सोनभद्र11नवम्बर*छठ पूजा मनाने गए परिवार के घरों में चोरों ने उड़ाया लाखों का माल।*
*क्षेत्र में लगातार चोरी से लोगों में भय का माहौल।*
*मनोज कुमार सोनी के साथ विक्रम सिंह सोढ़ी कि रिपोर्ट*
??
*सोनभद्र,अनपरा थाना अंतर्गत चोरों ने एक घर को बनाया निशाना,एक परिवार के घर के सदस्यों ने अपने गांव गए छठ पूजा मनाने इसी बीच में बंद घरों को देखकर चोरों ने बनाया निशाना,जिसमें घर का ताला तोड़कर वह अलमारी तोड़कर लाखों का सामान नगदी वह जेवर लेकर हुए रफूचक्कर पड़ोसियों द्वारा अनपरा थाना में सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी जानकारी के अनुसार पता चला है अनपरा थाना अंतर्गत आदर्श नगर में महेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर तिवारी के परिवार द्वारा अपने गांव गए थे छठ पूजा मनाने इसी बीच में बुधवार को रात्रि चोरों ने बंद मकान देखकर, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी मौके पर कई समाजसेवी एवं प्रशासन मौजूद।।*
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी लखनऊ में सुबह से भारी बारिश से आज सभी स्कूल बंद।
दिल्ली4अगस्त25*यूपीआजतक नन्यूज चैनल पर 4 अगस्त सोमवार सुबह तक के मुख्य समाचार*
लखनऊ4अगस्त25*मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की।