January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिहार*09अप्रैल25*केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार*09अप्रैल25*केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

*बिहार*09अप्रैल25*केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस*

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार दोपहर बाद हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में जुटी है.
बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है. सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है. हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई. आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया.

14 साल पहले हुई थी अंतरजातीय शादी

बता दें कि दोनों की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी. वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे. गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है.

गया एसएसपी बोले- जांच के लिए विशेष टीम गठित

गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है. फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है, जिन्होंने साक्ष्य है. कार्रवाई की जा रही है।

Taza Khabar