भिवाड़ी11नवम्बर*त्रेहन फ्लोर्स भिवाड़ी सेक्टर 3 में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व
जमील अहमद ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर
भिवाड़ी त्रेहन फ्लोर्स भिवाड़ी सेक्टर 3 में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व
इस पर्व में छोटे-बड़े बच्चे तमाम लोग मौजूद रहे उनके चेहरे की चमक साफ जाहिर हो रही थी इस पर्व को लेकर कितने उत्साहित है रमन मिश्रा जी कहते हैं यह पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है
नितिन दुबे जी ने दिल्ली और उत्तराखंड कि गवर्नमेंट का धन्यवाद किया क्योंकि छठ पूजा के महापर्व पर गवर्नमेंट ने सरकारी छुट्टी कर दी सोसाइटी के तमाम लोगों का मानना है इसमें सूर्य भगवान की पूजा होती है
सोसायटी के तमाम लोगों ने त्रेहन में घर लेने के लिए लोगों से आग्रह किया कि एक बार आएं त्रेहन में सस्ते दामों पर घर ले जाए
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें #9211 47 9694
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*