बाराबंकी09.04.2025*अभियोग में बरामद कुल 42 पेटी अंग्रेजी शराब का किया गया विनिष्टीकरण-*
*थाना देवा पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित एक अभियोग में बरामद कुल 42 पेटी अंग्रेजी शराब का किया गया विनिष्टीकरण-*
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09.04.2025 को थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम में बरामदशुदा अंग्रेजी शराब 12 पेटी मैकडावल, 04 पेटी रायल स्टैग, 20 पेटी एट पीएम, 06 पेटी आईबी कुल 42 पेटी के विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक देवा श्री अजय कुमार त्रिपाठी, व श्री श्याम त्रिपाठी प्रभारी आबकारी निरीक्षक नवाबगंज मय टीम की उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर16अप्रैल25* पनकी रोड का सिंह ढाबा फिर एक बार विवादों के घेरे में
लखनऊ16अप्रैल25*सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए मांगी एनएसजी सुरक्षा
पूर्णिया बिहार 16 अप्रैल 25* मधुबनी उप-डाकघर में लूटपाट