वाराणसी09अप्रैल25*दालमंडी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी गई सख़्त चेतावनी
वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। स्थानीय पार्षद इंद्रेश कुमार की शिकायत पर चौक दालमंडी से लेकर नई सड़क दालमंडी तक सड़क के ऊपर तिरपाल और पन्नी लगाकर किए गए अतिक्रमण को सख़्ती से हटाया गया।
यह अभियान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव व उनकी टीम, चौक थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह चौहान व पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया। पूरी मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करते हुए अत्यधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित