फर्जीवाड़ा
आगरा09अप्रैल25*30 महीने में 25 बार मां बनी महिला, 5 बार नसबंदी, फिर भी नहीं रुका सिलसिला… आगरा की अजब कहानी*
यूपी के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं.
आगरा के फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर एक ही महिला ढाई साल के भीतर 25 बार मां बनी.
इतना ही नहीं उसी महिला की 5 बार नसबंदी भी हुई.
ये सब कुछ हुआ जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना में घोटाला करने के दौरान.
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से दो प्रमुख योजनाएं चलाई जाती हैं.
जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना.
इन योजनाओं के तहत जननी सुरक्षा योजना में प्रसव के बाद महिला को ₹1400 और प्रेरणा देने वाली आशा कार्यकर्ता को ₹600 दिए जाते हैं.
नसबंदी के बाद महिला को ₹2000, और आशा को ₹300 मिलते हैं.
यह पूरी राशि महिला के खाते में सीधे 48 घंटे के भीतर ट्रांसफर कर दी जाती है
इन दोनों योजनाओं की आड़ में ही यह बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया. एक महिला को बार-बार डिलीवरी के नाम पर दिखाया गया,
फिर बार-बार नसबंदी कराई गई, और हर बार सरकारी धन का भुगतान कर दिया गया.
इस तरह करीब 45,000 रुपये की सरकारी धनराशि का गबन कर लिया गया.
More Stories
कानपुर:16अप्रैल25*कलयुगी बेटे ने मां की चाकुओं से गोद कर की हत्या
फर्रुखाबाद16अप्रैल25*नहीं रहे का. मदन लाल वर्मा, किया गया आखिरी लाल सलाम
महाराजपुर 17अप्रैल25अन्तर्गत के नगरा गांव के एक लड़के को अगवा