April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ08अप्रैल2025*जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) में हत्या की घटना में बांछित अभियुक्त प्रयागराज से गिरफ्तार।

लखनऊ08अप्रैल2025*जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) में हत्या की घटना में बांछित अभियुक्त प्रयागराज से गिरफ्तार।

लखनऊ08अप्रैल2025*जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) में हत्या की घटना में बांछित अभियुक्त प्रयागराज से गिरफ्तार।

हत्या की घटना में थाना शान्तीनगर, जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) में पंजीकृत मु०अ०सं० 482/2020 में वांछित अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार।

दिनांक 08-04-2025 को एसटीएफ उ०प्र० को थाना शान्तीनगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0 482/2020 धारा 302, 307, 120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर को फूलपुर, प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*

मो० साजन उर्फ बाबर पुत्र मुमताज अहमद मंसूरी निवासी कर्नलगंज कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर, प्रयागराज उ०प्र० ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः*

अभियुक्त के घर के सामने कर्नलगंज कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर प्रयागराज, दिनांक 08-04-2025 समय 13.05 बजे ।

थाना शान्तीनगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र में पंजीकृत मु०अ०सं० 482/2020 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम सिराज उर्फ सोनू आदि पंजीकृत होकर उक्त अभियोग की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही थी। उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर की गिरफ्तारी हेतु महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एसटीएफ उ०प्र० से सहयोग मांगा गया था। उक्त के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण व निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में दिनांक 08-04-2025 को निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अजय सिंह यादव, किशन चन्द्र, अजय कुमार यादव, आरक्षी चालक मनोज कुमार एसटीएफ प्रयागराज व एपीआई श्री सुरेश चोपड़े, मुख्य आरक्षी रिजवान सैय्यद, आरक्षी रोशन जाधव, आरक्षी प्रशान्त बरवे थाना शान्तीनगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र टीम की संयुक्त कार्यवाही में वांछित अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर को अभियुक्त के घर के सामने कर्नलगंज कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर कमि नरेट प्रयागराज से समय 13.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017 से उसके मामा सत्तार से उसका व उसके चाचा के लड़के सोनू से जमीन का विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसके मामा सत्तार ने उसके चाचा के लड़के शहजादे (सोनू का भाई) की हत्या करवा दी थी और हत्या के मुकदमें में उसके मामा सत्तार द्वारा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत प्राप्त किया गया। हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता व चचरे भाई सोनू के साथ मिलकर मामा सत्तार की हत्या करने का प्लान बनाया एवं वर्ष 2020 में शूटर के माध्यम से सत्तार की हत्या करवा दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर उपरोक्त को थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सम्बन्धित न्यायालय से उक्त अभियुक्त को अपनी अभिरक्षा में महाराष्ट्र ले जाने हेतु ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.