कानपुर देहात07अप्रैल2025*चैत्र नवरात्रि व रामनवमी पर आयोजित किया भंडारा
माती कानपुर देहात। सोमवार को अकबरपुर नगर पंचायत के नेहरू नगर वार्ड पेट्रोल पंप रोड स्थिति समाजसेवी आलोक गुप्ता द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर दोपहर में कन्या भोज के साथ षुरू हुआ भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा। यहां पर भंडारा कार्यक्रम में मौजूद युवा सर्विस रोड से गुजरने वाले वाहनों को रोककर वाहनों पर बैठी सवारियों को भी सब्जी पूडी व बूंदी का प्रसाद वितरण किया। यहां पर अनूप कुमार, अषोक कुमार, आसीस गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राहुल कुषवाहा, संजू, मुन्ना फौजी, षिवम, हर्स गुप्ता, दीप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*