मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आजतक से
मथुरा 7 अप्रैल 2025*अन्तर्राज्यीय गैंग के वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना जमुनापार पुलिस द्वारा लक्ष्मीनगर में सर्राफा की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त मासूम पुत्र तैय्यब हुसैन मूल निवासी गोपालगंज थाना बरौली जनपद शिवान बिहार हाल निवासी किराये का मकान वीर सिंह, ओ ब्लाक सौरव विहार थाना जैतपुर दिल्ली को दिनांक 06.04.2025 को समय 23.55 बजे गड्डे वाले पार्क, सौरव विहार कालोनी थाना जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 11.01.2025 को वादी श्री योगेश कुमार अग्रवाल पुत्र श्री ऋषी कुमार अग्रवाल निवासी प्रतापनगर थाना जमुनापार मथुरा की लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार स्थित सर्राफा की दुकान में समय करीब 05.30 बजे शाम अभियुक्तगण 1.विशाल 2.पिन्कल 3.मासूम द्वारा वादी को तमंचा दिखाकर अन्दर तिजोरी से करीव 12,000 रूपये व पैन कार्ड,आधार कार्ड को लूट कर भाग जाने ,शोर मचाने पर राहगीरों द्वारा विशाल व पिन्कल को पकड लेने व मासूम का मोटर साइकिल लेकर भाग जाने जिसके बाद पिंन्कल व विशाल को वादी द्वारा थाने लेकर आते समय मौका पाकर छूटकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया । प्रार्थनापत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 11/2024 धारा 309(4) बीएनएस बीएनएस थाना जमुनापार पर पंजीकृत किया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण पिंकल पुत्र संजीव कुमार निवासी रामगढ़ लखावटी थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर व विशाल पुत्र महिपाल सिंह निवासी रामगढ़ लखावटी थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर को दिनांक 12.01.2025 को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-* दिनांक 06.04.2025 को समय 23.55 बजे, गड्डे वाला पार्क, सौरव विहार कालोनी थाना जैतपुर दिल्ली
*गिरफ्तार बदमाश-*
1. मासूम पुत्र तैय्यब हुसैन मूल निवासी गोपालगंज थाना बरौली जनपद शिवान बिहार हाल निवासी किराये का मकान वीर सिंह, ओ ब्लाक सौरव विहार थाना जैतपुर दिल्ली
*बरामदगी-*
▶घटना में लूटा गया वादी मुकदमा का आधार कार्ड
*➡गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0स0 11/2025 धारा 309(4), 317(2) भारतीय न्याय संहिता थाना जमुनापार मथुरा
अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह, थाना जमुनापार मथुरा
2. है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार मथुरा
3. है0का0 494 धर्मेन्द्र कुमार, थाना जमुनापार मथुरा
More Stories
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*
भोपाल9अप्रैल25 की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन.
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा