औरैया 10 नवम्बर *दो महीने पहले लापता हुआ युवक तालग्राम के मिला–
परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर-
फफूंद(औरैया)
कस्बे के नजदीकी सरायें बिहारी दास से दो महीने पहले लापता हुआ एक युवक कन्नौज जनपद के थाना तालिग्राम के गांव सलेमपुर के एक घर मे मिला।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब उसे निकालने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गयी।किसी काम से गांव पहुंची उसी थाने की पुलिस ने युवक को परिजनों के साथ घर भेजा।परिजनों ने एक युवक के खिलाफ अपहरण की तहरीर फफूंद पुलिस को दी है।
फफूंद थाना के गांव सरायें बिहारी दास मनोज कुमार पुत्र गजोधर लाल ने फफूंद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई प्रमोद कुमार उर्फ बाबा एक सितंबर से लापता हो गया था जिसकी फफूंद थाने में छह सितंबर को गुमशुदगी दर्ज हुई थी।काफी ढूंढने के बाद उसे पता चला कि जनपद कन्नौज के थाना तालिग्राम के गांव सलेमपुर निवासी एक युवक उसके भाई का बाईपास से अपहरण कर ले गया है और भाई उसके घर पर है।जानकारी पर वह आठ नबम्बर को तालिग्राम पहुंचा तो उसका भाई वहीं था जिसे ले जाने के लिये जब उसने कहा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।उसी वक्त अचानक गांव आयी तालग्राम पुलिस को उसने हकीकत बतायी तब पुलिस ने उसके भाई को उसके साथ भेजा।वहीं इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने पर सीयूजी नम्बर एसआई सुरेश चंद्र ने उठाया और प्रभारी निरीक्षक की व्यस्तता का हवाला देते हुए कुछ देर में जानकारी देने की कहा लेकिन फिर कोई जबाब नही दिया।
More Stories
जम्मू कश्मीर 05अगस्त25*ने जनसभा का आयोजन नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट
अयोध्या05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखीमपुर खीरी05अगस्त25*सावन के चारों सोमवार हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई लिलौटी नाथ के दर्शन