*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या10नबम्बर*बाल कलाकारों ने कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला का माला पहना कर किया भव्य स्वागत*
भेलसर(अयोध्या)मंगलवार को कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला अपने समर्थक व नेता रंजीत सिंह,रामगोपाल,आलोक,कपिल,पत्रकार रामराज आदि के साथ प्रसिद्ध संत श्री टाटी बाबा देवस्थान पहुंचे। सभी ने टाटी बाबा के स्थान पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।वही स्थान पर चल रही बाल कलाकारों द्वारा रामलीला के बाल कलाकारों ने दयानंद शुक्ला का माला पहनाकर स्वागत किया।कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला ने सभी बाल कलाकारों का आभार व्यक्त किया। प्रभु श्रीराम के चरणों में ₹1001का दान दिया। दयानंद शुक्ला ने मंच के माध्यम से रामलीला देखने आए क्षेत्र के लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की महिमा के बारे में भी बताया व अपना परिचय बताते हुए 2011 से 2014 तक अपने प्रयासों से रुदौली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की