हमीरपुर04अप्रैल25*अपमानजनक टिप्पणी करने पर नाराज ब्राह्मण महासभा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*
हमीरपुर से योगेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
सोशल मीडिया में ब्राह्मणों पर की गई अपमान जनक टिप्पणी से नाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के पदाधिकारिओ व सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को देते हुए युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में समाज के दो दर्जन से अधिक लोगों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि मौदहा निवासी समाजवादी पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश सोनकर उर्फ सुनील मेंबर द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिससे पूरे ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है यह अपमानजनक बयान न केवल समाज विशेष के प्रति अनुचित है बल्कि सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना को भी प्रभावित करने वाला है इस तरह ब्राह्मण जाति पर बार-बार अभद्र टिप्पणी करना समाज को विभाजित करने का कार्य करता है जो स्वीकार योग नहीं है ब्राह्मण महासभा के संरक्षक रेवती रमण वाजपेई ने इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है ,परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भी ना हो और कहा कि यदि इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो संपूर्ण ब्राह्मण समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा , ब्राह्मण महासभा के रजोल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, सुभाष पांडे, गिरीश तिवारी, अभिनव तिवारी, बृजेश शुक्ला, गोविंद त्रिपाठी, शुभम द्विवेदी, प्रत्यय शुक्ला, अतुल तिवारी, शिवाकांत पांडे, योगेश मिश्रा, आनंद अवस्थी, अंकुर पांडे, अनुराग मिश्रा, नीरज शर्मा, रामजी द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, अनादि मिश्रा राम भक्त, विकास दुबे, आशांक द्विवेदी, अमित द्विवेदी, अंकित पांडे, दिलीप पांडे, नीरज मिश्रा एडवोकेट, डॉ अवधेश मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 मई25*विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सुशील मोदी की प्रथम पुण्यतिथि एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस
रोहतास14मई25*35000 रुपए के यात्री के चोरित सामानों के साथ आरपीएफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली14मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.*