कानपुर देहात04अप्रैल25**संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ-सफाई, जागरूकता अभियान*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जनपद में विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ सफाई, एंटी लार्वा छिङकाव तथा अन्य संबंधित गतिविधियां विभिन्न गांवों, कस्बों, नगर निकायों में करायी जा रही है। इसी प्रकार आज नगर पालिका पुखरायां, ग्राम पंचायत गुजराई, ग्राम पंचायत भरतपुर प्यासी, ग्राम पंचायत बिलसरायां, ग्राम पंचायत देवरा, विकास खण्ड राजपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बम्हनौती, सैदलीपुर, मुडे़रा, ग्राम पंचायत चौकी, ग्राम पंचायत मुतैहरापुर, बीमापुर, डुड़ियामऊ, छतेनी, बरगवां, बिहारी, जलालपुर, सिथरा बुजुर्ग, मकरंदरपुर, बिरमा, अंडवा, मावर, अनंतापुर, गुलौली, तुर्कीमऊ, मुरलीपुर, अकोड़ी आदि में नालियों की साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव, कूड़ा उठान आदि कार्य किया गया। इसी क्रम में पशु पालन विभाग द्वारा जलालपुर नागिन, मोहाना, पतरा सड़वा, मलासा ब्लाक के अकोड़ी व झींझक के नहेली में सुअर पालकों के यहां पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संवेदीकरण किया गया तथा पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा ग्राम बीबापुर, मलरार ब्लाक के चौकी, डेरापुर के सिवठा, ग्राम कुवंरपुर, डिडौलिया, ग्राम धार में कृषकों को संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत चूहा एवं छछून्दर नियंत्रण की जानकारी दी गयी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मथुरा 19 अप्रैल 2025*सम्पूर्ण समाधान दिवस*
मथुरा 19 अप्रैल 2025‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️
मथुरा 19 अप्रैल 2025* 52 तास के पत्ते व 1030/- रूपये सहित तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*