रायबरेली03अप्रैल25*पुरासी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग आगजनी की घटना में करीब पंद्रह हजार का नुकसान
महराजगंज (रायबरेली) तहसील क्षेत्र के पुरासी गांव में अज्ञात कारणों से पशुओं को बांधने वाली जगह में आग लग गई घटना उस समय हुई जब घर पर कोई मौजूद नहीं था आस पास के लोगों द्वारा जानवरों को खोलकर बाहर किया गया और इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
घटना बीते बुधवार की दोपहर 12:00 बजे के आस पास की है, गांव निवासी नीलकंठ दीक्षित पुत्र स्वर्गीय मनीराम दीक्षित ने बताया कि उसके पालतू जानवरों को बांधने वाली जगह में अज्ञात कारणों से उस वक्त आग लग गई जब वह घर पर मौजूद नहीं था मौके पर सिर्फ माता जी थी वह भी अपने घर के कामों में व्यस्त थी।
अचानक तेज धुआं उठने पर उन्होंने घर से बाहर आकर देखा तो आग लगी हुई थी शोर गुल पर आसपास के लोगों द्वारा जानवरों को किसी तरह खोलकर बाहर निकाला गया और जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू मिला वहीं टिन शेड के नीचे रखें करीब चार कुंतल गेहूं लगभग पांच कुंतल भूसा जलकर राख हो गया आगजनी की घटना में करीब पंद्रह हजार रुपए का नुक़सान हुआ है।
एसडीएम सचिन यादव ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की जाएगी।
More Stories
कुशीनगर09अप्रैल2025*हेलीकॉप्टर से आयी SDM साहिबा की बारात..!!*
सहारनपुर09अप्रैल25*दस साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार*_
लखनऊ09अप्रैल25*हजरतगंज में भीषण सड़क हादसा