कानपुर देहात02अप्रैल25*सड़क दुर्घटनाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी।
*सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी द्वारा व्यक्त की गई नाराजगी।*
*आदेशों/निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के दिए गए निर्देश*
*रूरा रोड पर प्रात 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहन के प्रवेश पर नो एंट्री*
जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न दिशा निर्देश जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा पुलिस,प्रशासन को दिए गए थे, जिसका कड़ाई से अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित को आदेशों,निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। तत्क्रम में आज दिनांक 2 मार्च 2025 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में नव निर्मित ओवर ब्रिज के चलने से होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना एवं उसमें मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के लिये जनपद कानपुर देहात में ब्लैक स्पॉट के सुधारों एवं दुर्घटना बाहुल्य स्थानों/क्षेत्रों पर चेतावनी/संकेतक बोर्ड लगाये जाये।थाना क्षेत्र रूरा में सुबह प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाय। (परमिट धारक पैसेन्जर वाहन, आवश्यक वस्तुओं वाले वाहन व परिवहन विभाग की बसों को छोड़कर)। इसी प्रकार थाना क्षेत्र अकबरपुर के अन्तर्गत माती रोड अकबरपुर मार्ग पर सुबह प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाय। (परमिट धारक पैसेन्जर वाहन, आवश्यक वस्तुओं वाले वाहन व परिवहन विभाग की बसों को छोड़कर)।रूरा ओवर ब्रिज के चलने से अकबरपुर-रूरा मार्ग पर भारी वाहनों की स्थिति में तेजी आने से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है तथा भारी वाहन चालकों द्वारा वाहन नम्बर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की जाती है व ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है। जिससे उक्त वाहन दुर्घटना करने के बाद फरार हो जाते हैं, जिससे उनकी पहचान आसानी से नहीं हो पाती है। इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाना आवश्यक है ऐसे में उनके विरूद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।जनपद में स्थित दुर्घटना बाहुल्य प्रमुख चौराहों की यथा आवश्यक री-डिजाइन कराते हुए सुधारीकरण का कार्य किया जाए।उक्त निर्देशों का समयबद्ध संबंधित अधिकारी द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके तथा जनहानि को रोका जा सके।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नई दिल्ली17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*