रायबरेली01अप्रैल25*नशे में धुत तेज गति से चला रहा एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के इन्हौना रोड पर नशे में धुत तेज गति से चला रहा एक बाइक सवार और उसकी पत्नी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से पहुंची एंबुलेंस पर लाद कर उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां पति की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि, घटना कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव की है। सोमवार की देर शाम इन्हौना रोड पर स्थित बड़े बाबा के पास महराजगंज की ओर से आ रहे नशे में धुत एक तेज रफ्तार बाइक सवार दद्दू रैदास (40) पुत्र ईश्वर दीन हादसे का शिकार हो गया। बताते हैं कि, घटना से पहले बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी इससे पीछे डेपार मऊ चौराहे पर ही बाईक से नीचे गिरकर घायल हो गई, और मोटरसाइकिल चला रहे उसके पति को इस बात की भनक ही नहीं लगी कि, उसकी पत्नी गिर गई है। जब वह बड़े बाबा के पास पहुंचा तो उसकी बाइक भी अनियंत्रित हो गई जिससे वह रोड हादसे का शिकार हो गया।
चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े, सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस पर लाद कर घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पति की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,