हमीरपुर से जीतेंद्र कुमार के साथ योगेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक
हमीरपुर31मार्च25*ऋषभ दीक्षित जी ने आईएएस का मेन्स क़्वालिफाई करके जिले का नाम रोशन किया।
सुमेरपुर ( हमीरपुर)परिषद परिवार के अभिन्न अंग भैया ऋषभ दीक्षित जो बुंदेलखंड प्रान्त के शिखा प्रकोष्ठ के संयोजक भी हैं उन्होंने ना केवल परिषद परिवार को बल्कि अपनी अध्यापन प्रतिभा से हमीरपुर जिले को भी गौरवान्वित किया है l
आईएएस का मेन्स क़्वालिफाई करने के बाद पारिवारिक जिम्मेदारी और कर्तव्यों के कारण उनको अपने लक्ष्य से समझौता अवश्य करना पड़ा किन्तु बिना निराश हुए उन्होंने कहा कि यदि आईएएस बन नहीं पाया तो क्या हुआ आईएएस बना तो सकता हूँ, बस असीम ऊर्जा के साथ अपने अभिन्न मित्रों के साथ सक्सेस पॉइंट नाम से सुमेरपुर जिला हमीरपुर में कोचिंग इंस्टिट्यूट शुरू किया जो अब तक लगभग सैकड़ो बच्चों का विभिन्न विभागों में सिलेक्शन करवा चुका है और प्रतिवर्ष सौ से अधिक बच्चे जो बाहर कोचिंग करने नहीं जा सकते उनको निःशुल्क कोचिंग भी दे चुका है l
इसी क्रम में हाल ही में विधानसभा में जब सक्सेस पॉइंट की एक स्टूडेंट ने अपना वक्तव्य दिया तब ना केवल ऋषभ बल्कि पूरे हमीरपुर जिले को अत्यंत गर्व हुआ l
वो बच्ची अपनी सफलता का श्रेय भैया ऋषभ को ही देती है l
आप भी सुनिए और विचार कीजिये कि सफल होने के लिए क्या जरूरी है
More Stories
मथुरा ३अप्रैल 2025*अर्दलीरूम – अपराध समीक्षा*
कौशाम्बी03अप्रैल25*राजकीय विद्यालय राला में छात्र प्रवेश सीटें सीमित*
सहारनपुर03अप्रैल25*माँ शाकुंभरी देवी मेला: डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर*