मथुरा 31 मार्च 2025*थाना जैत पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ,
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जैत के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त , 1. महावीर पुत्र ईश्वरदयाल निवासी मघेरा थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 31 वर्ष से दिनांक 31.3.2025 को , 02.10 बजे सुबह, घटनास्थल- मघेरा चौराहे से लगभग 25 -30 कदम दूरी पर मघेरा की तरफ सडक थाना क्षेत्र जैत से कुल 1 किलो 61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 मु0अ0स0 143/25 धारा 8/20/ NDPS ACT थाना जैत मथुरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. महावीर पुत्र ईश्वरदयाल निवासी मघेरा थाना जैत जिला मथुरा उम्र करीब 31 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
नशीला पदार्थ गाँजा कुल 1 किलो 61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 143/25 धारा 8/20/ NDPS ACT थाना जैत मथुरा
*गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीमः-*
प्र0नि0 श्री अश्वनी कुमार थाना जैत मथुरा
उ0नि0 श्री मोमराज सिह थाना जैत मथुरा
हे0का0 891 अशोक कुमार थाना जैत मथुरा
कानि0 516 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जैत मथुरा
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें