मणिपुर30मार्च25*भारतीय सेना ने मणिपुर में सशस्त्र बलों के साथ मिलकर हथियारों की एक बड़ी खेप जब्त की है
🛑भारतीय सेना ने मणिपुर में सशस्त्र बलों के साथ मिलकर हथियारों की एक बड़ी खेप जब्त की है। हथियारों की यह खेप बीते कुछ दिनों में हुए अलग-अलग सर्च ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई। भारतीय सेना के मुताबिक जब्त किए गए हथियारों में एके 47 राइफल, ग्रेनेड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस और कार्बाइन जैसे आधुनिक हथियार शामिल हैं। भारतीय सेना और असम राइफल्स ने स्पीयर कोर के तहत 26 मार्च से 29 मार्च 2025 के बीच मणिपुर के कांगपोकपी, तेंगनौपाल, चंदेल, सेनापति,
जिरिबाम और बिष्णुपुर जिलों में सूचना पर आधारित संचालन किए। इस दौरान मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के सहयोग से 29 हथियार, इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस (आईईडी), ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई।
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*एडवोकेट संगीता बंसल ने ऑल इंडिया वर्ल्ड का एक व्यापार आयोग बनाया है
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*