आगरा29मार्च25*पीएम मोदी आगरा में अप्रैल में करेंगे पांच अमृत भारत स्टेशनों का लोकार्पण,बढ़ेगा ट्रेनों का ठहराव*
आगरा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अप्रैल में आगरा रेल मंडल के पांच अमृत भारत स्टेशनों के कामों का लोकार्पण करेंगे। वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले लोकार्पण समारोह के लिए आगरा रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। आगरा मंडल में पहले चरण में 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाया जा रहा है।इनमें ईदगाह, फतेहाबाद,गोवर्धन,गोविंदगढ़ और मंडावर महुआ रोड स्टेशनों पर हुए कामों का पीएम लोकार्पण करेंगे।दो साल पहले केन्द्रीय बजट में देशभर के रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना लांच की थी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों को पहले चरण के लिए चयनित किया गया था,जिसमें आगरा रेल मंडल के 15 स्टेशन भी शामिल थे।अब दो साल बाद इनमें से पांच स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। स्टेशनों की मुख्य बिल्डिंग के सुंदरीकरण के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार व यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ स्टेशन जाने वाली एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया है।आगरा रेल मंडल के सूत्रों का कहना है कि अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में तैयार हो चुके भारत स्टेशन समर्पित करेंगे।
रेलवे ने अमृत भारत स्टेशनों की मुख्य बिल्डिंग को स्थानीय विशेषता के अनुसार डिजायन किया है।इसके अलावा फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले,प्लेटफार्मों का उच्चीकरण,प्लेटफार्म पर शेड,ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड,नई बेंच,नई उद्घोषणा प्रणाली,कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड,सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड,सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण,हाईमास्ट टावर,डिजिटल प्लेटफार्म घड़ी,बिल्डिंग विस्तार,सीसीटीवी,फुटओवर ब्रिज,पेयजल सुधार,सीवर व्यवस्था सुधार आदि के काम किए हैं।
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि अमृत भारत स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ने के साथ ही रेलवे ट्रेनों के ठहराव की योजना भी बना रहा है।मंडल के सभी अमृत भारत स्टेशनों पर भविष्य में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ाएगा।इसकी शुरुआत ईदगाह स्टेशन पर छह जोडी़ ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजकर हो चुकी है।जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें