November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास29मार्च25*हाथों पर काली पट्टी बांध कर अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज*

रोहतास29मार्च25*हाथों पर काली पट्टी बांध कर अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज*

रोहतास29मार्च25*हाथों पर काली पट्टी बांध कर अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज*
——————————————————————————–

*डेहरी रोहतास* ईदगाह मस्जिद में बड़े ही अकीदत व, एहतेराम के साथ अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई, नमाज के बाद सभी लोगों ने मुल्क में अमन-चैन वह आपसी भाईचारगी कायम रहे व,मुल्क की तरक्की हिफाजत के लिए दुआएं की गई। साथ ही वफ्फ बिल संशोधन विधेयक के खिलाफ अलविदा जुम्मे कि नमाज़ के मौके पर अपने बाजू पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज करते दिखे लोग,

वही जेडीयू पार्टी के असद हबीब ने कहा कि वफ्फ बिल का जो नापाक इरादा है उस अमनमेन्ट के खिलाफ हम लोग हैं हम लोग हरगिज नहीं चाहते हैं कि गवर्नमेंट ऐसा करें मैं पार्टी में रहते हुए पार्टी का विरोध कर रहा हूं कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस बिल को खारिज करें और मुसलमानों के साथ न्याय करें, साथी कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी शुरू से गलत के खिलाफ ही रहे हैं हम लोगों को यकीन है कि वह बिल की मुखालफत में वह जरूर आएंगे और नितीश कुमार जी हमेशा मुसलमान का साथ दिया है, वफ्फ बिल को खारिज नहीं करते हैं तो आने वाले चुनाव में हार का सामना पार्टी को करना पड़ सकता है, साथी हम सभी लोग मिलकर बड़ी जन आंदोलन सड़कों पर उतर कर करेंगे, वही अंसारी साहब ने कहा कि नीतीश कुमार जी बिल को वापस ले ले तभी हम लोग नीतीश कुमार जी को मानेंगे अन्यथा नहीं मानेंगे, साथ ही भाजपा के पप्पू अशरफी ने कहा कि हम लोग पूरी तरह सरकार का विरोध करते हैं, सरकार इस बिल को जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो हम सभी लोग मिलकर सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

Taza Khabar