कानपुर नगर28मार्च25*सरसौल में अलविदा की आखिरी नमाज के साथ आज हुआ रमजान की रुखसती का एलान, पुलिस फोर्स रहीं तैनात
कानपुर के कस्बा सरसौल में शुक्रवार को रमजान की अलविदा नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई।
शुक्रवार की नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कस्बा की मस्जिदों में सुबह से ही तैयारी की।
मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी मस्जिद में अलविदा की नमाज दोपहर डेढ़ बजे बाजार स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना फारूक ने अदा कराई।
शुक्रवार को अलविदा की नमाज को देखते हुए कस्बा सरसौल की मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा, स्थानीय पुलिस ने निगरानी की। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी गई।
मुफ़्ती नाजिम मु. फारूक काशमी ने बताया कि माह ए रमजान खत्म हो रहा है, और ईद का त्यौहार आने वाला है, रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुमा को अलविदा जुमा की मुबारकबाद गई, इसे रमजान खत्म होने की निशानी भी माना जाता है, आखिरी जुमे पर रहमत और बरकत मांगी जाती है,
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*