मथुरा25मार्च25* मीरा जी महाराज के आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा श्याम कुटी के पास परिक्रमा मार्ग
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आजतक
मथुरा*श्री श्री 1008 श्री मीरा जी महाराज जी ने किया स्वागत साध्वी लक्ष्मी पुरी जटा वाली महाराज और डॉक्टर रवि राया वाले का किया और अधिकारी परिवार का किया स्वागत
गौ उपासक श्री कृष्णा शरण व्यास जी मीरा जी महाराज के आश्रम में आकर शोभा बढ़ाई और श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा और कृष्णा का उत्सव धूमधाम से रंग लगाकर प्रोग्राम जमाया और अधिकारी परिवार ने सभी संतों को सम्मानित किया, अधिकारी परिवार का चल रहा पूर्ण रूप से सहयोग डॉक्टर एस एस अधिकारी और सरला अधिकारी योगेश अधिकारी संजना अधिकारी आदि अधिकारी परिवार श्री सुखराम दास जी महाराज चंदा दास राधा अरुण भाई व्यवस्थापक सतीश भाई साउंड वाले अधिकारी परिवार और राधा कृष्ण धाम एवं गौशाला के सभी भक्तगण उपस्थित हुए और श्री श्री 1008 श्री मीरा जी महाराज जी के आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र उत्सव में रंगारंग प्रोग्राम में आनंद लिया ।
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,