कानपुर नगर23मार्च25*तिवारी जी ने परिवार बिखरने से बचाया,भटके हुए पति पत्नी को मिलाया*
कानपुर नगर से नूर आलम की खास खबर यूपीआजतक
*कानपुर गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने अपनी सहयोगी महिला उप निरीक्षक के माध्यम से थाना स्तर पर परिवार परामर्श केंद्र स्थापित कर पति पत्नी के मन मुटाव के चलते काफी दिनों से अलग रह रहे थे,तो प्रभारी साहब ने काउंसलर के माध्यम से पति पत्नी को समझाया और एक दूसरे के प्रति बने हुए अनबन को प्रेम के रिश्ते में किया तब्दील..!*
*थाना पुलिस की मध्यस्ता से पति पत्नी जीवन भर एक साथ रहने पर जताई सहमति,पति पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाई।मुस्कुराते हुए थाना प्रभारी विनय तिवारी एवं सहयोगी महिला उपनिरीक्षक की सराहना कर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया..!*
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा