October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:23 मार्च 25 *शहीद दिवस पर रक्तदान*

मिर्जापुर:23 मार्च 25 *शहीद दिवस पर रक्तदान*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:23 मार्च 25 *शहीद दिवस पर रक्तदान*

23 मार्च शहीद दिवस के याद में विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कैन्सर मरीजो के लिए आयोजित हुआ SDP सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान शिविर ।

संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि अपने संस्था के सदस्यों को टाटा मेमोरियल होमी भाभा कैन्सर वाराणसी में SDP डोनेट करने की उत्साह रहती है जब भी अवसर मिलता है रविवार के दिन मीरजापुर से वाराणसी SDP दान करने आ जाते है । कुल 14 लोगो ने SDP डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे स्क्रीनिंग जांच के दौरान कुल 13 लोग सफल SDP दान किये उनके नाम – कृष्णानन्द हैहयवंशी , अक्षत गुप्ता , विनय कुमार , सौरभ् सिंह , आकाश तिवारी , कीरत सिंह डंग , स्वतंत्र सिंह , रुद्रेश कुमार , अमन कुमार सेठ ,केशव लुण्डिया , दीपक सिंह , रोहित साहनी , सत्य प्रकाश । मौके पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारिख , सचिव राजेश गुप्ता , आशीष केशरी , अंश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Taza Khabar