राजगढ़08नवम्बर*अपहरण व बलात्कार का आरोपी पुलिस गिरफ्त मे।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
दिनांक 04.11.2021 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की उसकी नावालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है जिस पर से थाना सुठालिया मे अपराध क्रमांक 466/21 धारा 363भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया । मामला नावलिग से जुडा होने से थाना प्रभारी सुठालिया द्वारा टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही हेतु थाने से रवाना किया गया तभी थाना प्रभारी थाना सुठालिया को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि संदेही रामदयाल वर्मा अपहर्ता को लेकर मोटर सायकिल से राजगढ नाका नंबर दो पर खडा है सूचना से हमराह फोर्स व फरियादी को तलब कर अवगत कराकर हमराह लेकर प्रायवेट वाहन के रवाना होकर राजगढ नाका नंबर दो पर पहुची जहां थाना कोतवाली राजगढ़ प्रभारी को घटना से अवगत कारकर सउनि समीर खांन तथा आर 520 ललित तोमर को तलब किया संदेही तथा अपह्ता की आसपास तलास की जो अपहर्ता व रामदयाल वर्मा मोटर सायकल से नाका नंबर दो पर खडे दिखे जिन्हें फरियादी को अपहर्ता व संदेही आरोपी रामदयाल वर्मा को दिखाया तो उसने दोने को पहचान लिया बाद हमराह फोर्स की मदद से घैराबंदी की जो रामदयाल वर्मा मोटर साईकल लेकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा मौके पर अपहर्ता काफी घबरा रही थी व कुछ बोल नही पा रही थी जिससे पूछताछ नहीं की जा सकी बाद अपहर्ता तथा आरोपी रामदयाल वर्मा को लेकर थाने वापस आये । बाद अपह्ता के कथन लेकर मामले में धारा 366, 376(2)एन, 376(3) भादवि 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उनि अरुन्धति राजावात, प्रआरक्षक 583 सतीश त्याेगी, आरक्षक 687 सूरज, मआरक्षक 987 इतिश्री, सैनिक 78 नीरज, से. 258 भानूप्रतापसिंह तथा सउनि समीर खांन, आर 520 ललित तोमर थाना कोतवाली राजगढ़ का विशेष व महत्वपुर्ण योगदान रहा ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की