पूर्णिया बिहार 21 मार्च25* मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट सेंटर और मजदूरों के वर्गीकरण हेतु विधायक खेमका ने उठाई मांग।
यूपी आज चैनल पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने विधानसभा में पूर्णिया जिले की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए कई अहम मांगें रखीं । उन्होंने कहा कि पूर्णिया, जो सीमांचल क्षेत्र का मेडिकल हब माना जाता है, वहां मेडिकल वेस्ट इनसिनेटर और कॉमन बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी सेंटर का अभाव है । इससे संक्रमण रोग फैलने और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है । उन्होंने सरकार से इस सेंटर की स्थापना की मांग की । विधायक ने मजदूरों की समस्याओं को भी सदन में उठाते हुए कहा कि बिहार में मजदूरों का कोई वर्गीकरण नहीं रहने से प्रशिक्षित और सामान्य मजदूरों के बीच वेतन असमानता बनी रहती है। प्रशिक्षित मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल पाता । इसलिए, मजदूरों के कार्य का वर्गीकरण और प्रशिक्षित मजदूरों के लिए अलग से मजदूरी तय करने की आवश्यकता है । 1934 में महात्मा गांधी के आगमन की भूमि रानीपतरा को गांधी सर्किट से जोड़ने की मांग सदन में विधायक ने की । इसपर, माननीय मंत्री राजू कुमार सिंह ने पूर्णिया जिलाधिकारी से स्थल संबंधित उपलब्धता मंगाने के संबंध में अवगत कराया । विधायक ने विधानसभा में पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत कवैया पंचायत के राधा कृष्णा मंदिर रोड और हरदा पंचायत के नहर पुल से पैक्स तक की कच्ची सड़कों के पक्कीकरण की मांग के साथ सीमांचल क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत करने और मजदूरों के हित में कदम उठाने के लिए भी सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें