August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा20मार्च25*श्री अग्रसेन मानव सेवा महिला मण्डल (रजि)ने किया भव्य होली मिलन समारोह*

मथुरा20मार्च25*श्री अग्रसेन मानव सेवा महिला मण्डल (रजि)ने किया भव्य होली मिलन समारोह*

मथुरा20मार्च25*श्री अग्रसेन मानव सेवा महिला मण्डल (रजि)ने किया भव्य होली मिलन समारोह*

*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपी आजतक*

मथुरा*श्री अग्रसेन मानव सेवा मण्डल (रजि0), मथुरा द्वारा नेशनल चैम्बर भवन सरस्वती कुण्ड रोड में दिनांक 19 मार्च 2025 होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम अग्रकुल प्रवक्ता महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी महालक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया जिसमें मुख्य संयोजक रितेष अग्रवाल सी0एम0डी0 मन्नत ग्रुप, अ/यक्ष नरोत्तम दास भरतयिा, मंत्री गगन बंसल, पूर्व अ/यक्ष अनिल गर्ग, पूर्वमंत्री विनोद सिंघल, संरक्षक पार्थ हरि गुप्ता, विजय अग्रवाल बन्टा, महिला समिति से ममता बिन्दल, लक्ष्मी गुप्ता, अ/यक्षा सुनीता सिंघल, मंत्री प्राची बंसल, ज्योति चैधरी द्वारा किया गया ।
मंच संचालन मंत्री गगन बंसल बगीया वाले द्वारा किया गया । मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान व वरिष्ठ एवं गणमान्य बन्धुजन सम्मान मण्डल के सदस्यों द्वारा किया गया व गणेश वन्दना के साथ संस्कृतिक होली कार्यक्रम, मयूर नृत्य, लठामार होली, फूलों की होली का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बहनों, भाईयों द्वारा फूलों की होली खेली गई । समपान सहभोज के साथ सम्पन हुआ ।
जिसमें बालकृष्ण सर्राफ, नारायण दास एल0आई0सी0, अजय कुमार गोयल, योगेन्द्र गोयल, प्रवीन बंसल सी0ए0, मुकेश गोयल, महेश चन्द ,जुगलकिशोर, सुधांशु गोयल, मनीष गर्ग, अश्विनी गर्ग, कैलाश चन्द, सर्वेश सर्राफ, पुनीत बंसल, लक्ष्मण प्रसाद सर्राफ, किशनलाल, अनिल कुमार, तृप्ति, सुनीता, नीता, मीता, रेखा, योगिता, चंचल, ज्योति कागजी, स्नेहलता, मंजुलता, माया निम्न उपस्थितिय रही ।

भवदीया,

गगन बंसल (बगिया वाले)
महामंत्री
मो0 9457289674

Taza Khabar