August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07नवम्बर*वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार*

कौशाम्बी07नवम्बर*वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार*

कौशाम्बी07नवम्बर*वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 07.11.2021 को थाना कड़ाधाम पुलिस उप निरीक्षक बिपलेश सिंह मय हमराह कांस्टेबल अभिषेक यादव द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2021 धारा 436/427/352/506 भा0द0वि0 व 3(2)(v)a व 3(1)ध SC/ST ACT में वाँछित अभियुक्त श्याम बाबू पुत्र भगवत निवासी ग्राम नासिरपुर फरीदगंज थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी उम्र 30 वर्ष को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में मुखबिर खास की सूचना पर सीएचसी इस्माईलपुर कड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात् अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया।

*रिपोर्टर संजय कुमार पटेल जनपद सैनी कौशांबी 9956064409*