कौशाम्बी07नवम्बर*विधायक के जनसुनवाई में उमड़ी फरियादियों की भीड़*
*8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर 165 शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजकर जल्द निस्तारण करने का विधायक ने दिया निर्देश*
*कौशाम्बी* प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार को भी विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन सुनवाई कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया जन सुनवाई के दौरान विधायक संजय गुप्ता के समक्ष 173 शिकायतें प्राप्त हुई ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रही। 8 शिकायतों को विधायक ने मौके पर पीड़ितों से वार्तालाप कर जनसुनवाई में ही निस्तारण कर दिया शिकायत निस्तारण होने के बाद पीड़ित विधायक का गुणगान करते चले गए शेष बची शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु विधायक चायल ने निर्देशित किया
शिकायतकर्ता मे मुख्य रूप से शेखपुर रसूलपुर के शाहीपर से लल्लू सिंह ने बताया कि गांव के ही कृष्णा प्रसाद ने दबंगई के बल पर मेरी भूमिधरी जमीन कब्जा कर लिया है, बड़ी धमनी से कमला देवी ने गांव के ही अनवर द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया, गुड़िया देवी मलिकपुर महेवा ने पारिवारिक विवाद को बताते हुए मदद की अपील की अनीता देवी टीकरडीह ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, कृतिका गुप्ता भरवारी ने अपने ही परिवार के विवाद को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताते हुए सहयोग की मांग की सुनील मौर्या महगांव ने गांव के ही मोहम्मद अहमद पर जबरन विवाद करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग सहित तमाम शिकायती पत्र लेकर फरियादी विधायक के दरबार में पहुंचे और समस्याओं के निस्तारण की मांग की विधायक श्री गुप्ता ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से व पत्र के माध्यम से सभी शिकायतों को अभिलंब निस्तारण हेतु निर्देशित किया
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की