मोतिहारी19मार्च25*मोतिहारी में मिली ‘शिकारी’ मछली, जाल में फंसी तो चौंक गये लोग, जानें खासियत*
संवाददाता नौशाद आलम की खास खबर यूपीआजतक
मोतिहारी में चार आंखों वाली मछली मिली है. जिले के अरुणा नदी में जब स्थानीय युवक मछली मार रहे थे तब यह जाल में फंस गई. विचित्र मिलने से लोगों में हड़कंप गया. इस चार आंखों वाली मछली को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.बताया जाता है कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित झरौखर थाना क्षेत्र के पीठवा गांव से होकर बहने वाली अरुणा नदी में स्थानीय युवक मछली पकड़ रहे थे. स्थानीय युवकों ने इस दौरान पांच विचित्र मछलियों को पकड़ा है. जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय युवकों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली पहाड़ी समेत अन्य नदियों में विचित्र मछलियां मिल रही है.जाल में फंसी इस मछली को एक्सपर्ट ने बताया कि यह अमेरिका की सकर माउथ कैटफिश है. यह अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है. इस मछली की बनावट काफी अलग है. इस मछली की चार आंखें हैं. रंग व बनावट भी बाकी मछलियों से अलग है. इसके कई कलर होते हैं.
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा