औरैया07नवम्बर*समय के साथ जो परिवर्तन शील नही वह समाप्ति की ओर अग्रसर – कुलपति विनय पाठक*
*प्रशासनिक भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में कानपुर व चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलपति रहे मौजूद*
*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के जनता महाविद्यालय अजीतमल में नवीन प्रशासनिक भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलपति व कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नए भवन का लोकार्पण किया तदोपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट उत्तम कुमार दुबे व प्रबंध समिति के मंत्री सुनील कुमार दुबे द्वारा अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया वही संचालन कर रहे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्री प्रकाश यादव हिंदी विभाग विभागाध्यक्ष द्वारा संपादित पुस्तक मेरी भी कविता साझा संग्रह भाग- 3 एवं मेरा भी विमर्श साझा संग्रह भाग -1 का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा यह तकनीक का युग है। समय के साथ जो परिवर्तनशील नहीं है वह स्वयं समाप्त हो जाता है इसलिए समय के साथ अपने को बदलें जो पीछे देखता है वह पीछे चला जाता है बदलते युग मे बदलती तकनीक के माध्यम से हम बहुत कुछ समाज एवं देश को दे सकते हैं । चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहां की महाविद्यालय को नवाचार को अपनाते हुए किसी एक विशेष क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करते हुए ग्रामीण विकास एवं रोजगार परक शिक्षा के प्रसार में कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी ठाकुर भोला सिंह, अशोक अग्रवाल, विपिन दुबे , चेयर मेन रानी पोरवाल , पूर्व प्राचार्य रमेश चंद्र दुबे, प्रेम शंकर दुबे, मदनलाल पोरवाल , कर्मवीर सिंह गौर,डा. योगेश, डा. प्रवीणा देवी, श्री भगवान गुप्ता , डा. पी पी सिंह,डा. गिरजेश एवं मनीष मिश्रा, ईश्वर दयाल मिश्रा, शिव प्रकाश दुबे, राहुल चौहान, प्रदीप मिश्रा , देवेश सक्सेना, जितेंद्र सिंह , योगेंद्र पोरवाल , महेश चंद्र , आदि नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
जम्मू-कश्मीर24दिसम्बर24*सड़क हादसे में गई 5 सैनिकों की जान, खाई में गिरा सेना का वाहन, कई घायल*
सहारनपुर24दिसम्बर24*20,000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 300 ग्राम चरस और बाइक बरामद**
दिल्ली24दिसम्बर24*6किलो सोना गायब करने वाले अभियुक्त को पश्चिम बंगाल के हुगली से गिरफ्तार किया।