छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
ब्यूरो प्रमुख आरती कपूर की खास खबर यूपीआजतक
मध्य प्रदेश के छतरपुर में SHO सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद कुजूर जी ने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है
अब जानिए मौत की असल वजह…
थाने के एक नामी दलाल से इनकी पक्की वाली दोस्ती हो गई।
दोस्ती में साथ मुर्गा औऱ दारू भी चलने लगा
दलाल का नाम सोनू सिंह था
एक दिन दारू चढ़ी तो इंस्पेक्टर साहब ने रातें रंगीन करने की भी डिमांड रखी
दलाल सोनू सिंह ने कहा –
जहाँपनाह तोहफा कबूल करो…
औऱ ये था तोहफा
नाम है आशी
SHO साहब काफी नशे में थे।। सब करते चले गए, और पीछे से वीडियो बनती चली गई।।
पिछले कई माह से आशी औऱ सोनू सिंह ही थाने के अघोषित मालिक बन बैठे थे।।
यहां तक कि इंस्पेक्टर साहब के वेतन के भी।।
हर दिन वीडियो वायरल करने की धमकी
हर दिन मानसिक टॉर्चर
आखिरकार इंस्पेक्टर साहब टूट ही गए
जाँच के दौरान SHO साहब के एकाउंट से ताबड़तोड़ विषकन्या के एकाउंट में हुए पैसे ट्रांसफर से पुलिस को शक हुआ
अब बात खुल चुकी है
सोनू सिंह औऱ आशी फरार हैं।।
दबिश जारी है
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।