जोधपुर14मार्च25*शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास समाधि स्थल विकास समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार जोशी ने बताया कि आज शेर -ए-राजस्थान स्व श्री जयनारायण व्यास जी पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की पुण्यतिथि 14मार्च 2025को शेर -ए-राजस्थान स्व व्यास समाधि स्थल विकास समिति के तत्वावधान में समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्व व्यास जी की फुलेराव पार्क में मूर्ति व जूनीमण्डी मे मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में श्री सोमदत्त हर्ष, श्री परशराम जोशी, श्री मनसुख मेघवाल, श्री मुरली सैंन व कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित