लखनऊ13मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित , रिजल्ट घोषित होने पर सीएम योगी ने दी बधाई, सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को बधाई-सीएम, यह सफलता आपकी मेहनत का परिणाम- सीएम, 60244 मेधावी,ऊर्जावान युवाओं को हार्दिक बधाई-CM, यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा-CM, ‘इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां चयनित’, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने की अनंत शुभकामनाएं’
➡गोरखपुर-राजघाट क्षेत्र के पांडेयहाता पहुंचे सीएम योगी, होलिका दहन की शोभायात्रा में शामिल हुए CM, होलिका दहन के दिन यहां से निकलती है यात्रा, पांडेयहाता पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने पूजा की, भारी संख्या में पुलिस फोर्स, अधिकारी मौजूद हैं, पुलिस, पैरामिलिट्री और ब्लैक कमांडो मौजूद, ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही, सत्य को कोई झुका नहीं सकता- सीएम योगी, एक ही संदेश है सत्यमेव जयते- सीएम योगी, महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ- सीएम योगी, महाकुंभ की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद-CM, धर्म के मार्ग पर चलना ही सनातन का संदेश-CM
➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, पर्व को शालीनता के साथ मनाना चाहिए -सीएम योगी, होली में कोई भेदभाव नहीं होता है- सीएम योगी, होली एकता का पर्व है- सीएम योगी आदित्यनाथ, होली मतभेद भुलाने का पर्व है- सीएम योगी, सत्य का मार्ग ही धर्म का मार्ग है- सीएम योगी, होलिका दहन का अर्थ है अहंकार का दहन- सीएम
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ‘अभी ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे’, ‘आने वाले समय में PDA के खिलाफ नफरत फैलाएंगे’, बीजेपी ने तो नई स्ट्रैटजी बनाई है- अखिलेश यादव, BJP की स्ट्रैटजी- ‘वोट ही ना डालने दो किसी को’
➡लखनऊ-लखनऊ में धारा 163 लागू की गई, 12 मई तक लखनऊ में धारा 163 लागू, होली,ईद रामनवमी को लेकर धारा 163 लागू, बिना अनुमति धरना प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई, अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन लेगी पुलिस
➡लखनऊ -लखनऊ में होली पर मिठाई की दुकानों पर धूम, दुकानों पर अलग-अलग तरह की गुझिया मौजूद , केसर गुझिया, खोया गुझिया और ड्राई फूड गुझिया, ठंडाई की गुझिया के साथ रंग बिरंगी गुझिया मौजूद, बड़ी संख्या में दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे खरीदने
अलग-अलग तरह की मिठाई और गिफ्ट की भरमार
➡लखनऊ-होली के पहले महंगा हुआ सोना, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86672, 529 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ी सोने की कीमत, 150 रुपए सस्ती होकर चांदी 97950 रुपए किलो
➡लखनऊ-नकल विहीन हुईं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, पारदर्शिता और नकल मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न, नकल में गिरावट, 2020 में 760 नकलची पकड़े गए थे, जबकि 2025 में सिर्फ 30 नकलची पकड़े गए
➡लखनऊ-होली पर खोये के रेट पहुंचे आसमान पार, 400 किलो में बिकने वाला खोया पहुंचा 500 , ठाकुरगंज खोया मंडी में खोया बिक रहा 500 रुपए किलो
➡लखनऊ-होली पर इंडियन मुस्लिम लीग की अपील, जबरन रंग न लगाए जाने की अपील की, रोज़ेदारों के रंग न लगाए जाने की अपील, आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील, इंडियन मुस्लिम लीग के सलमान मंसूरी ने की अपील
➡हापुड़ -होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, डीएम,एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों की निगरानी , जिले में 66 जगहों पर होगा होलिका दहन, बुलंदशहर रोड पर किया फ्लैग मार्च
➡लखीमपुर-चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को पकड़ा,गृहस्वामी के साथ ग्रामीणों ने की चोर की पिटाई, चोर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत , चोर के अन्य तीन साथी मौके से हुए फरार , ईसानगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला
➡देहरादून-चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज कार बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था मर्सिडीज कार, हादसे के समय गाड़ी की स्पीड 70-75 किलोमीटर थी, स्कूटी सवार को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई, देहरादून में बुधवार की रात हुई थी घटना
➡देहरादून-शराब की ओवर रेटिंग रोकने के लिए नए नियम लागू, निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने पर लगेगा जुर्माना,लाइसेंस रद्द करने जैसी कड़ी कार्रवाई भी होगी, पहली बार पकड़े जाने पर 1 लाख का जुर्माना, दूसरी बार ओवर रेटिंग पर दुकान का लाइसेंस होगा रद्द, उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सख्त नियम लागू किया
➡देहरादून -उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अभियान, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर अभियान, क्वालिटी कनेक्ट कैंपेन ऑफ द गवर्नमेंट ऑफ़िशियल की थीम, उपभोक्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों से किया जा रहा जागरूक
➡बलिया-जुमे की नमाज, होली को लेकर पुलिस अलर्ट,होलिका दहन पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस =, जिले में 1627 जगह पर होलिका दहन होगा
➡संभल -मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान आया सामने, संभल का नाम बदले जाने की मांग के मामले में बयान , अयोध्या,वृंदावन की तरह संभल भी धार्मिक धाम है-मंत्री, ‘वेद शास्त्रों में भी संभल के पौराणिक नामों का उल्लेख है’, वेद शास्त्रों के आधार पर संभल का नाम बदला जाए-गुलाब देवी, ‘संभल का नाम बदला जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए’
➡हरिद्वार-हरिद्वार जिला कारागार में होली मिलन कार्यक्रम, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के द्वारा किया गया कार्यक्रम, भक्ति गीतों पर कैदी थिरकते हुए नजर आए
➡चित्रकूट -बस की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा, लोहे के पोल से टकराई बस,महिला यात्री घायल, महिला के ऊपर गिरा लोहे का पोल,अस्पताल में भर्ती, महिला यात्री को संजीवनी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती, कर्वी के बलदाऊ गंज कशहाई रोड प्लेटफार्म नं-2 की घटना
➡उन्नाव-अनियंत्रित ई-रिक्शा किलोमीटर पत्थर से टकराया, 2 सवारियों को लेकर पुरवा आ रहा था ई-रिक्शा, ई-रिक्शा में सवार दोनों सवारियां गंभीर घायल, ई-रिक्शा चालक रिक्शा छोड़कर हुआ फरार , पुरवा कोतवाली के तुसरौर गांव के पास घटना
➡मुरादाबाद -खाद्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी, पुलिस अधिकारी के सामने रिपोर्ट लेकर फाड़ी, खाद्य विभाग के अधिकारी से चेकिंग रिपोर्ट लेकर फाड़ी, बाज़ार में चेकिंग करने पर खुलेआम दी गई धमकी, खाद्य विभाग के अधिकारी ने दी पुलिस को तहरीर
सरकारी कार्य में बाधा,सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप, होली पर मिलावट युक्त सामग्री की कर रही थी टीम चेकिंग, कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाक़े में टीम कर रही थी चेकिंग
➡मैनपुरी -होली का रंग लगाकर युवक ने युवक को पीटा , हुड़दंग करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, नशे में दिलावर ने एक युवक को जमकर पीटा , पुलिस ने दोनों शराबी युवकों को हिरासत में लिया, शहर कोतवाली क्षेत्र के बीच बाजार का मामला
➡अलीगढ़ -थ्रेसर की चपेट में आकर किशोर की मौत, किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम, खेत पर थ्रेसर से लाहा निकालते समय हादसा, गोण्डा थाना इलाके के भेमती गांव की घटना
➡सहारनपुर-पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, 4 वाहन चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई 4 मोटरसाइकिल बरामद, थाना गंगोह पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
➡बदायूं -प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए अवैध वसूली-प्रधान पर 10 हजार रुपए की अवैध वसूली के आरोप, ग्रामीण ने 10 हजार घूस लेने का आरोप लगाया, विधायक से शिकायत, BDO ने दिए जांच के आदेश, म्याऊं ब्लॉक क्षेत्र के जश्मा गांव का मामला
➡अलीगढ़-ठेला लगाने को लेकर फेरी वालों में झगड़ा, एक ने दूसरे के सिर में बाट मारकर फोड़ा सिर, आरोपी युवक घटना के बाद मौके से फरार, बन्नादेवी के बारह द्वारी बाजार की घटना
➡प्रयागराज -होली और रमजान के चलते प्रयागराज पुलिस अलर्ट, पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च किया जा रहा, संवेदनशील इलाकों की ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, कैमरे से भी कंट्रोल रूम के जरिए हो रही मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है कड़ी नजर, अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई- डीसीपी सिटी
➡मैनपुरी -होली, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट , डीएम,SP ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई , शहर में 307 जगहों पर होगा होलिका दहन
➡झांसी-ठेकेदार के गुर्गों का कहर,मजदूरों पर क्रिकेट बैट से हमला,मजदूरों ने गालियां देने का किया विरोध, जमकर पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीपरी बाजार में काम खत्म कर लौट रहे थे मजदूर
➡वाराणसी-होली,जुमे की नमाज को देखते पुलिस का फ्लैग मार्च, 3 थानों की फोर्स,जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रही मौजूद, चौकी, थाने, फैंटम, महिला पुलिस फ्लैग मार्च में मौजूद. होली पर अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
➡संभल -डीएम, एसपी ने पुलिस व्यवस्था का किया निरिक्षण, जिले में 1212 स्थानों पर होलिका दहन होगा-एसपी, ‘होलिका दहन स्थानों पर पुलिस विभाग के नोडल तैनात’ , जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली मस्जिद ढकी गई-एसपी, मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया- कृष्ण कुमार विश्नोई, सभी जुलुसों की CCTV से निगरानी की जाएगी- कृष्ण कुमार, कड़ी निगरानी के लिए ड्रोन केमरों की व्यवस्था की गईं- SP
➡बलिया-मंत्री दयाशंकर सिंह और MLA केतकी सिंह आमने-सामने, मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के लिए दोनों आमने-सामने, केतकी सिंह को मेडिकल कॉलेज का श्रेय नहीं जाता- दयाशंकर, केतकी सिंह ने कहीं भी कोई चिट्ठी तक नहीं लिखी- दयाशंकर
मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने पर बधाई तक नहीं दी- दयाशंकर , ‘मुस्लिम वार्ड बनवाना हो तो बांसडीह विधानसभा में बनवा लें’
————————————————————————————
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न