March 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...........*

लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………..*

लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………..*

➡लखनऊ-OYO होटल में मिली विदेशी महिला की लाश, विभूतिखंड के अतिथि इन में महिला की लाश मिली, कमरा नंबर 109 में उज़्बेकिस्तान की महिला की लाश, होटल में 2 मार्च से रुकी थी उज़्बेकिस्तानी महिला, दिल्ली निवासी सतनाम सिंह भी साथ में रुका था
सतनाम 5 मार्च को गया, तबसे महिला कमरे में थी, होटलकर्मियों ने आज दरवाजा खोला तो मिली लाश

➡लखनऊ-कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को मिली जमानत , हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से मिली जमानत, हाईकोर्ट ने राकेश राठौर को कंडीशनल बेल दी, राकेश राठौर पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, सीतापुर से कांग्रेस के सांसद हैं राकेश राठौर

➡फिरोजाबाद-महिला की हत्या करने वाले ने आत्महत्या की, आरोपी जेठ ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिरसागंज थाना क्षेत्र का मामला

➡झांसी-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, ‘2017 से पहले अयोध्या में बम फटता था’, सपा सरकार में अपराध चरम पर था- स्वतंत्र देव, अब रात में बेटी सुरक्षित जा सकती है- स्वतंत्र देव

➡चित्रकूट -मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन, 239 जोड़ो का हिंदूवारीति से विवाह संपन्न, गृहस्ती का सामान,आभूषण का सामान किया भेंट, डीएम शिवशरणप्पा, पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद , शहर के रामायण मेला में कार्यक्रम का आयोजन

➡मेरठ -रेडियो में तैनात सिपाही की जमकर पिटाई , खेत पर काम करते समय की गई पिटाई , पुलिस ने मामले में NCR दर्ज कर की खानापूर्ति, साधन गांव का निरपेंद्र रेडियो में है सिपाही, इंचौली के साधन गांव का मामला

➡महराजगंज -एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पगडंडी मार्ग से गिरफ्तार, सीमा बल के जवानों ने संदेह होने पर तलाशी ली, निचलौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी

➡पाकिस्तान-पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर, पाकिस्तान में आतंकियों ने पूरी ट्रेन हाईजैक की, 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया, बंधकों में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल, सैन्य ऑपरेशन पर यात्रियों को मारने की धमकी, रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाकर ट्रेन को रोका, BLA ने 6 सैनिकों को मारने का दावा किया, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस

➡हापुड़ -एक व्यक्ति गाड़ी में आग लगाते CCTV में कैद, गाड़ी में आग लगते व्यक्ति का वीडियो वायरल, पीड़ित गाड़ी मालिक ने पुलिस को तहरीर दी, हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली-दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने खेली होली, CM ने कैबिनेट के साथ फूल की होली खेली, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया डांस, भाजपा विधायकों ने किया डांस, खेली फूल की होली, पीयूष गोयल, अनिल बलूनी, अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

➡आगरा -ऑटो से जा रही महिला ने लगाया लूट का आरोप, चाकू,तमंचे के बल पर महिला ने लगाया लूट का आरोप, महिला से ज्वैलरी और पर्स ले गए लुटेरे , दो महिला,दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, रामाडा होटल पर महिला को छोड़कर भागे बदमाश
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , कल महिला से हुई थी चेन स्नेचिंग ,थाना ताजगंज गोबर चौकी की है महिला

➡नोएडा -पुलिस की प्रभावी पैरवी से आरोपी को सज़ा, छैल बिहारी को जिला कोर्ट ने सुनाई सजा, 5 लाख रुपए का जुर्माना, एक साल की सजा, जुर्माना ना चुका पाने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा, सेक्टर-20 थाना पुलिस,मॉनिटरिंग सेल ने की प्रभावी पैरवी

➡फतेहपुर-25-25 हजार इनामी 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, आम जनता के करीब 150 करोड़ रुपए गबन किया था, गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से कई केस दर्ज हैं, फतेहपुर की सुल्तानपुर घोष पुलिस ने गिरफ्तार किया

➡वाराणसी-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मारपीट, स्थानीय लोगों ने छात्र-छात्राओं पर की पत्थरबाजी, होली खेल रहे छात्र-छात्राओं पर पत्थरबाजी, पत्थरबाजी में कई छात्र हुए घायल , डीजे पर डांस कर रहे थे छात्र -छात्राएं, लोगों पर जबरन विवि में घुसने का आरोप
रोके जाने पर पत्थरबाजी करने का आरोप, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया,, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मामला

➡अमेठी -DPRO कार्यालय का बाबू निकला साइबर अपराधी, कार्यालय के बाबू समेत 3 अन्य लोग गिरफ्तार, ग्राम पंचायत निधि के खातों से निकाल लिए थे रूपए, बाबू सिरताज ने अपने साथियों संग निकाले लाखों रूपए, अबतक निकाले थे करीब 40 लाख रुपए से अधिक की रकम, मुसाफिरखाना,तिलोई तहसील की ग्राम पंचायतों से निकाले रूपये, VDO, प्रधानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद खुलासा, मोहनगंज पुलिस ने बाबू समेत 3 अन्य लोगों को किया अरेस्ट

➡आगरा -भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी, ADA परिसर में घुसने से BJP कार्यकर्ताओं को रोका, एडीए VC एम अरुणमोली गार्डों के साथ गेट पर पहुंचीं, सभी गार्डों के हाथ में थे डंडे,गाड़ियां रोकी गईं, खुद गेट पर कुर्सी डालकर बैठ गई ADA की VC
BJP झंडा लगी गाड़ियों को घुसने से रोका गया- भाजपाई, अवैध निर्माणों की शिकायत करने पहुंचे थे कार्यकर्ता, कल कार्यकर्ताओं ने ADA परिसर में किया था प्रदर्शन, आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज -कन्नौज में सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम, पीएसएम डिग्री कॉलेज में 75 जोड़ों का हुआ विवा, समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण रहे मौजूद, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला भी रहे मौजूद
—————————————————

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.